Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

ग्रेटर नॉएडा: विद्या म्यूजिक एंड डांस इंस्टीट्यूट ने मनाई पाँचवी वर्षगांठ, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया गया आयोजन

16 सितंबर 2023, शनिवार को विद्या म्यूजिक एंड डांस इंस्टीट्यूट, ग्रेटर नॉएडा ने अपने विद्यालय की पाँचवी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में, विद्यार्थियों द्वारा अपनी कला की प्रस्तुति करते हुए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस आयोजन की मुख्य विशेषता यह थी कि पाँच वर्ष से लेकर पचास वर्ष तक के विद्यार्थियों ने अपने-अपने हुनर का बेहतरीन प्रदर्शन किया। जिसका श्रेय विद्यालय के संचालक डॉ0 प्रीति शर्मा व श्री विनय सिन्हा को जाता है। 

विद्या म्यूजिक एंड डांस इंस्टीट्यूट द्वारा इन दोनों गुरुओं ने कुछ ऐसे छात्रों को भी संगीत व वाद्य शिक्षा दी है जो बहुत गरीब परिवारों से आते हैं जिनके लिए दो वक्त का भोजन जुटाना भी किसी चुनौती से कम नहीं है, ऐसे में उनके के लिए संगीत की शिक्षा पाना किसी स्वपन से कम नहीं है। लेकिन उनके इस स्वपन को मूर्तरूप देने में इन दोनों शिक्षकों का सराहनीय योगदान है। विद्या म्यूजिक एंड डांस इंस्टीट्यूट प्रयाग संगीत समिति, प्रयागराज उत्तर प्रदेश से मान्यता प्राप्त विद्यालय है तथा हाल ही में नीति आयोग में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए सूचीबद्ध किया गया है। 
    
इस कार्यक्रम के मुख्य आकषर्ण कत्थक, भरतनाट्यम, तराना, तीनताल, राग भोपाली, राग देश और राग मियाँ मल्हार जैसी प्रस्तुतियाँ रहीं। मेरठ से आए बाल कलाकारों ने शबद कीर्तिन कर श्रोतागण को भक्ति भाव से सराबोर किया। द्रौपदी चीर-हरण प्रसंग पर आधारित नृत्य-नाटिका की दमदार प्रस्तुति ने दर्शकों को भाव-विभोर किया साथ ही प्रसिद्ध कवि पुष्यमित्र उपाध्याय की कविता की पंक्ति "सुनो द्रोपदी शस्त्र उठालो अब गोविंद ना आयेंगे" के संदेश को जनमानस तक पहुँचाने तथा महिलाशक्ति को स्वयं के हितों की रक्षा के लिए जागरूक होने की सीख भी दी। इस नृत्य-नाटिका कि मुख्य नायिका अनुष्का शर्मा ने सती द्रौपदी कि भूमिका मे बेहतरीन अभिनय व नृत्य से दर्शकों का मनमोह लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नोएडा के प्रसिद्ध समाजसेवी श्री उपदेश भारद्वाज, विशिष्ट अतिथि के रूप में नमामि गंगे परियोजना के गंगा विचार मंच के राष्ट्रीय सयोजक डॉ0 भरत पाठक, भारतीय उद्योग संघ के इंटरनेशनल अफेयर्स की अध्यक्ष श्रीमती रेखा शर्मा, बाल साहित्यकार श्रीमती लक्ष्मी शुक्ला, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शिक्षिका श्रीमती पूर्वी चक्रवर्ती, कोरियोग्राफर श्री साहिल शर्मा और प्रसिद्ध संगीतकार श्री हरनीत सिंह गुलाटी की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ायी साथ ही कलाकारों का मनोबल भी बढ़ाया।

इस अवसर पर इंस्टीट्यूट के संचालक डॉ प्रीति शर्मा व श्री विनय सिन्हा ने संकल्प को दोहराया कि वे भारतीय संस्कृति, संगीत व वाद्य कला का प्रचार-प्रचार करने के लिए प्रयासरत रहेंगें। जो विद्यार्थी उनके इंस्टीट्यूट से संगीत व वाद्य शिक्षा में उर्तीर्ण होकर इसे अपनी जीविका का आधार बनाना चाहते हैं, उन्हें जीविका के अवसर दिलवाने में भी सहयोग करेंगे। अंतत: इस संगीत विद्यालय का उद्देश्य संगीत की निर्मल धारा बहाकर समाज में परस्पर आदर और प्रेम की भावना का प्रसार और भारतीय संगीत की धरोहर को संजोने में सहयोग देना है।