Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

ग्रेटर नोएडा: लिफ्ट हादसे में बढा मौत का आंकड़ा, संख्या बढ़कर 8 हुई, एक की हालत अब भी नाजुक

ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट गिरने से पहले चार लोगों की मौत हो गई थी। लेकिन अब यह आंकड़ा बढ़कर आठ हो गया है। इसमें पांच अन्य लोग घायल हो गए थे. बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन बिल्डिंग आम्रपाली ग्रुप की है।

पुलिस ने बताया कि पांचों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनमें से 4 मजदूरों ने रात में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. यह घटना ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र में आम्रपाली ड्रीम वैली हाउसिंग सोसायटी में शुक्रवार सुबह 8:30 बजे के आसपास घटी थी. हादसे के बाद पुलिस अधिकारी ने कल बताया था कि लिफ्ट के माध्यम से मजदूर ग्राउंड फ्लोर से ऊपर जा रहे थे, इसी दौरान लिफ्ट टूटकर 14वीं मंजिल से नीचे गिर गई. 

हादसे की जानकारी मिलते ही नोएडा कमिश्नर लक्ष्मी सिंह और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने तुरंत मौके पर जाकर घटनास्थल का जायजा लिया था.