Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

यूपी के किसानों के लिए खुशखबरी, 30 हजार किसानों को सोलर पंप देगी सरकार

प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार किसान को समृद्ध बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। योजनाओं से लेकर पीएम सम्मान निधि से आर्थिक मदद दिया जा रहा है। बहुत सस्ती ब्याज दर से लोन भी मिल रहा है।

बिजली पर निर्भरता कम करने के लिए प्रदेश के किसानों के लिए 30 हजार नए सोलर पंप सब्सिडी पर दिए जाएंगे। इसके लिए वेबसाइट जल्द खोली जा रही है। वह यहां कृषि विज्ञान केंद्र पर आयोजित एक दिवसीस किसान मेला में किसानों को संबोधित कर रहे थे।

रविवार को कार्यक्रम में पहुंचे कृषि मंत्री ने सबसे पहले कृषि विज्ञान केंद्र के नए भवन का लोकार्पण किया। इसके बाद भवन का निरीक्षण कर कृषि यंत्रों का अवलोकन किया। इसके बाद परिसर में रूद्राक्ष का पौधा रोपा और फिर फीता काटकर यहां आयोजित किसान मेला का शुभारंभ किया। मेला में लगी विभिन्न स्टाल का निरीक्षण करने के बाद सूर्य प्रताप शाही मंच पर पहुंची और किसानों से संवाद किया।