Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

गंगा में उफान के बीच सुखद खबर, 2015 के मुकाबले डॉल्फिन का आंकड़ा हुआ दोगुना

UP News: झमाझम बरसात की भी जहां गंगा उफान पर है वही एक गंगा को देखकर सुखद खबर भी आई है जहां उफनती लहरों के बीच अठखेलियां करती हुई डॉल्फिन की तादाद 2015 के मुकाबले लगभग दुगनी हो चुकी है। गंगा में अब कई लोकेशन पर अठखेलियां करती हुई डॉल्फिन देखी जा सकती है। वन विभाग के मुताबिक 2015 में बिजनौर से हस्तिनापुर क्षेत्र और गढ़ गंगा में कुल 22 डॉल्फिन थी और जो इस बार एक रफ आंकड़ा आया है उसके मुताबिक अब इनकी संख्या बढ़कर 40 हो गई है। डॉल्फिन की संख्या बढ़ने से वन विभाग भी काफी उत्साहित है। ज़िला वन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि डॉल्फिन की गणना के परिणाम बेहद उत्साहजनक हैं. उन्होंने बताया कि गढ़ गंगा से बिजनौर बैराज तक चालीस डॉल्फिन पाई गईं हैं हालांकि अभी सही आंकड़ा आने में समय है और हो सकता है कि इनकी संख्या बढ़ जाए।

दरअसल डब्लूआईआई और वन विभाग ने पूरे भारत में डॉल्फिन गणना का अभियान चलाया था उसकी फाइल रिपोर्ट अभी आनी बाकी है लेकिन जो अभी तक के आंकड़े आए हैं वह बहुत ही उत्साहजनक है जहां 2015 में मेरठ से गढ़ गंगा ,हस्तिनापुर और बिजनौर बैराज गंगा में डॉल्फिन की संख्या 22 के थी वही अभी तक जो आंकड़ा सामने आया है उसके हिसाब से डॉल्फिन की संख्या 40 हो गई है 

आपको बता दें मेरठ के जिला वन विभाग अधिकारी राजेश कुमार का कहना है कि गंगा में डॉल्फिन के शावक भी लगातार बढ़ रहे हैं इसके अलावा और भी जलीय जीवो की तादाद बढ़ रही है जिसमे टर्टल्स और घड़ियाल है

वही ज़ाहिर सी बात है कि जिस तरीके से सर्वे में गंगा में डॉल्फिन की संख्या बढ़ रही है और इसके अलावा और भी जलीय जीवों की संख्या बढ़ रही है वह गंगा के लिए एक अच्छा संकेत है । विश्व की 4 स्वच्छ जलीय डॉल्फिन में से एक गंगा में पाई जाती है।