Breaking News

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान शुरू     |   IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |  

यूपी के हार्द‍िक को द‍िल दे बैठी नीदरलैंड की गबरीला, सात समंदर पार भारत आकर रचाई शादी

विकास खंड क्षेत्र के दतौली गांव में सात समंदर पार के प्यार को मुकाम मिल गया। नीदरलैंड की बेटी गबरीला डूडा व गांव के हार्दिक वर्मा परिणय सूत्र में बंध गए। विधिविधान से संपन्न हुए वैवाहिक समारोह का परिवार के सदस्य समेत ग्रामीण हिस्सा बने। मेहंदी व हल्दी की रस्में हुईं और महिलाओं ने वंदनवार गीत गाकर खुशी मनाई।

दतौली गांव के राधेलाल वर्मा का पुत्र हार्दिक नीदरलैंड की ब्रोकेसेफ कंपनी में सात साल से बतौर सुपरवाइजर नौकरी करता है। यहां पर सहकर्मी गबरीला डूडा भी उसके साथ काम कर रही हैं। तीन साल पहले दोनों के बीच प्रेम हो गया और ढाई साल से दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। पिछले सप्ताह वह प्रेमिका को लेकर अपने गांव पहुंचा तो घर वालों ने अगवानी की। इस बीच में विवाह की सभी रस्में संपन्न हुईं और मंगलवार की रात दोनों का विवाह संपन्न हो गया। दूसरे दिन क्षेत्र के आसपास गांवों में विवाह की सूचना पहुंच गई तो लोग उनके घर बधाई देने पहुंचने लगें।

करीब दो दशक पहले से दूल्हा यानी हार्दिक वर्मा का परिवार कलोल गांधीनगर गुजरात में रह रहा है। उनके पिता का नाम राधेलाल वर्मा व मां लीलाबेन वर्मा हैं। बड़े भाई का नाम निशांत वर्मा है। दो बहनें भी हैं, जिनका विवाह हो चुका है।