Breaking News

सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |   हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, 17 मई को ​होगी सुनवाई     |   केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग वाली याचिका SC ने खारिज की, LG पर छोड़ा फैसला     |   IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |  

मेरठ बाढ़ के बीच स्कूलों में ध्वजारोहण... घुटनों तक पानी से गुजरकर स्कूल पहुंचे टीचर्स

मेरठ हस्तिनापुर में उफान मारती गंगा के भरे पानी के बीच शिक्षक स्कूल पहुंचे और स्वतंत्रता दिवस मनाया। हस्तिनापुर के कई गांवों में अभी भी बाढ़ का पानी भरा हुआ है। ऐसे में शिक्षक, स्टाफ 15 अगस्त को घुटनों तक भरे पानी में स्कूल पहुंचे और ध्वजारोहण किया।

 

मेरठ बाढ़ के बीच स्कूलों में ध्वजारोहण

हस्तिनापुर घुटनों तक पानी से गुजरकर स्कूल पहुंचे टीचर्स#meerut #Tiranga #15august2023 pic.twitter.com/oZGhTZnbPm

— Network10 (@Network10Update) August 16, 2023

आपको बता दे कि पिछले 32 दिनों से गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ है। गंगा उफान पर है। हस्तिनापुर के कई गांवों में पानी भर चुका है। लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त है। बाढ़ के कारण स्कूलों में कक्षाएं नहीं हो रहीं लेकिन 15 अगस्त पर ध्वजारोहण के लिए जाना पड़ा, टीचर्स ने पानी के बीच खड़े होकर झंडारोहण किया। क्लासरूम में भी बाढ़ का पानी भरा हुआ है।