Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, छत में पानी का रिसाव था कारण

उत्तर प्रदेश के बरेली में अस्पताल में लगी आग के मामले की जांच की जा रही है। जिला महिला अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग की जांच शनिवार तक पूरी हो जाएगी। अब तक की गई जांच के अनुसार जिला महिला अस्पताल की छत में पानी का रिसाव होने से इंसुलेटर में नमी आ गई, जिसके करंट के संपर्क में आने से आग लग गई।

इस मामले की जांच कर रही कमेटी हादसे के अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है, लेकिन नये भवन में पानी का रिसाव होने से आई नमी भवन के निर्माण की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े कर रही है। डीएम रविन्द्र कुमार ने सीएमओ को चार सदस्यीय जांच कमेटी बनाने के निर्देश दिए थे।

सीएमओ ने सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा सुंदर लाल, एसीएमओ डा. केसी जोशी, विद्युत नगरीय वितरण खंड प्रथम के एक्सईएन प्रथम अमित आनंद, लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता की कमेटी बनाई थी। कमेटी ने अस्पताल में जाकर जांच की। वहां पर पाया कि छत में पानी का रिसाव हो रहा था। इससे बिजली के इंसुलेटर में नमी आ गई, जो करंट के संपर्क में आने पर स्पार्क करने लगा। इससे आग लग गई।