Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

मेरठ: मुस्लिमो में भी दिखा राम मंदिर को लेकर उत्साह, सड़कों पर लड्डू बांटकर मनाया जश्न

आज अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन हुआ और पूरे देश में जश्न के रूप में मनाया गया , वहीं मेरठ में मुस्लिम लोग भी प्राण प्रतिष्ठा के समय लड्डू बांटते हुए नजर आए और कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

वहीं हिंदू मुस्लिम एकता की एक झलक देखने को मेरठ में उस समय मिली जब मेरठ के कचहरी रोड पर भंडारे के साथ-साथ मुस्लिम युवक भी लड्डू बांटते हुए नजर आए. जहां एक तरफ भंडारा चल रहा था और दूसरी ओर मुस्लिम युवक लड्डू बांट कर राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने की खुशियां मान रहा था. 

आपकों बता दें मेरठ के रहने वाले छात्र नेता हेवेन खान का कहना है कि उनको बहुत खुशी है कि भगवान श्री राम के मंदिर का उद्घाटन हो रहा है ,भगवान श्री राम किसी एक धर्म के नहीं है ,भगवान श्री राम का इतिहास 5000 साल पुराना है और हम हिंदू भाइयों के साथ मिलकर इस खुशी को बना रहे हैं. मैं खुद लड्डू बांट रहा हूं जब हम ईद और दिवाली एक साथ बना सकते हैं तो हम भगवान श्री राम का भी उत्सव एक साथ मना रहे हैं. जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं मैं उनके खिलाफ हूं. यह देश संविधान से चलता है, हम सभी लोग संविधान को मानने वाले हैं. हिंदू, मुस्लिम, सिख और इसाई सब भारतीय हैं. मैं भारतीय होने के नाते मुसलमान होने के नाते मैं अपने भागीदारी सुनिश्चित करते हुए लड्डू बांट रहा हूं.