Breaking News

हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |   लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |  

Uttar Pradesh: यहां बुर्ज खलीफा की थीम पर बना दुर्गा पूजा पंडाल, लोगों कों कर रहा आकर्षित

Uttar Pradesh: देश भर के दुर्गा पूजा पंडालों को नए नए संदेशों और अनूठे तरीकों से डिजाइन किया जा रहा है। यूपी के बस्ती जिले के सुरती हट्टा कस्बे में एक ऐसा दुर्गा पूजा पंडाल बनाया गया है जिसकी थीम दुबई के बुर्ज खलीफा पर आधारित है।

पंडाल में आने वाले श्रद्धालु मां दुर्गा की पूजा करने के लिए 250 फुट लंबी गुफा जैसी संरचना से होकर गुजरेंगे, लोगों में इस पंडाल में आने को लेकर काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है। करीब 50 लाख रुपये की लागत से बना ये पंडाल लगभग 45 दिनों में बनकर तैयार हुआ, इसे छत्तीसगढ़ से आए 50 से ज्यादा कारीगरों ने तैयार किया है

पूजा समिति का कहना है कि “झरने मिलेंगे, ऊपर से पानी गिरते हुए आपको दिखेंगे। जब आप गुफा से बाहर निकलेंगे तो वहां आपको फाउंटेन दिखाई देगा। हमारा जो पंडाल है 135 फीट की बुर्ज खलीफा थीम पर बना हुआ है जिसको हम लोगों ने बुर्ज टॉवर नाम दिया है। इसमें माता रानी विराजमान हैं।

इसके साथ ही साइड में फाउंटेन पूरा झरने की 120 से 130 फीट हाइट तक पूरा झरने का सिस्टम लगा हुआ है। और सामने दिवारो पर अयोध्या का थीम लेकर पेंटिंग, पूरा हर चीज डिजाइन किया हुआ है।”

उन्होंने कहा कि “सबसे पहले हम लोगों ने गुफा का रूप दिया 2001 से और हमारे पंडाल सन 1972 से बन रहा है। इस बार हम लोगों ने कुछ अलग किया हाईट को देकर। जो हमारा पंडाल 131 फीट है।