Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

गाजियाबाद में बच्चे पर कुत्तों ने किया हमला, असुरक्षित महसूस कर रहे बच्चे, बोले-घर से निकलते हुए लगता है डर

Dog Attack: आए दिन आवारा कुत्तों के काटने से बच्चों के घायल होने की खबर सुर्खियां बटोर रही हैं. गाजियाबाद में राजनगर एक्सटेंशन में बनी एक सोसायटी के बाहर खेल रहे 10 साल के मासूम को आवारा कुत्तों ने काट लिया था. जिसके बाद सोसाइटी के लोगों मे खासा गुस्सा है. साथ ही सभी अभिभावक भी बच्चों को लेकर चिंतित हैं. ऐसे में अभिभावकों एवं बच्चों ने सोसाइटी में एक मार्च निकाला. 

गाजियाबाद की राजनगर एक्सटेंशन स्थित गुलमोहर गार्डन सोसाइटी में आवारा कुत्तों का लगातार सोसाइटी निवासी बच्चों पर हमले के मामले सामने आ रहे हैं. कुत्ते के काटने की घटनाओं और कुत्तों के खौफ से तंग आकर समिति परिसर में बच्चों ने प्रदर्शन किया. मासूम बच्चों ने सोसाइटी में पैदल मार्च कर कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की. इस दौरान मासूम बच्चे हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन करते नजर आए. सोसाइटी निवासी बच्चों का कहना था कि कुत्तों का खौफ इतना है कि उन्हें घर से निकलते हुए डर लगता है.

सोसाइटी निवासी परिजनों के मुताबिक वह गुलमोहर गार्डन में रहते हैं. उन्होंने बताया कि शनिवार को वह अपने बच्चों को लेकर स्केटिंग क्लास से वापस लौट रही थी. इस दौरान रास्ते में कई आवारा कुत्ते बैठे हुए थे. जब बच्चे रास्ते से निकले तो बच्चों पर कुत्तों ने हमला कर दिया. बच्चे की जांघ पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया. जिसमें की गहरा घाव हो गया और बच्चे की टांग से खून निकलने लगा. इसके बाद बच्चे का उपचार कराया गया और इंजेक्शन लगवाए गए. 

सोसाइटी निवासी के मुताबिक कुत्ते के काटने के बाद बच्चे को न सिर्फ दर्द है बल्कि बच्चों में डर भी बैठ चुका है. आमतौर पर जब बच्चे सोसाइटी परिसर में साइकिल चलाते हैं तो कुत्ते बच्चों के पीछे भागते हुए दिखाई देते हैं. हमें अपने बच्चों के लिए सुरक्षित माहौल चाहिए. सोसाइटी में फीडिंग पॉइंट मौजूद है लेकिन फिर भी लोग फीडिंग पॉइंट्स में डॉग्स को फीड नहीं करते हैं. वह आसपास कहीं भी कुत्तों को खाना डाल देते हैं.