Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

क्या वह हिंदुस्तान में नया हमास खड़ा करना चाहते हैं? हमास के समर्थन में नारेबाजी पर भड़के संगीत सोम

मेरठ: हमास के समर्थन में जो लोग नारेबाजी कर रहे हैं क्या वह हिंदुस्तान में नया हमास खड़ा करना चाहते हैं. मेरठ में भाजपा के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम का बयान. एक समुदाय के दुकानदारों पर भी की टिप्पणी. मेरठ में आज क्षत्रिय चेतना चिंतन बैठक के मंच पर भाजपा के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम ने बड़ा बयान दिया है. संगीत सोम ने कहा कि हमास के आतंकी इजराइल में उत्पात मचाए हुए हैं. यहां हमास के समर्थन में जो लोग नारेबाजी कर रहे हैं क्या वह हिंदुस्तान में नया हमास खड़ा करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि AMU जैसी संस्था पर ताला डाल देना चाहिए. ऐसी संस्थाएं आतंकवाद का अड्डा बन रही है. 

संगीत सोम ने कहा कि जब मनमोहन सरकार होती थी पूरे देश में बम फोड़े जाते थे. अगर नरेंद्र मोदी की सरकार न होती तो हमास के लोग यहां भी बम फोड़ रहे होते. एक समुदाय विशेष पर टिप्पणी करते हुए संगीत सोम ने कहा कि सब्जी वाले ठेले वालों से रुपया लेकर जो रसीद काटी जाती है वह रुपया कहां जाता है. क्या हिंदुस्तान में भी ऐसे रुपए का इस्तेमाल कर हमास तो नहीं खड़ा किया जा रहा. एजेंसियों को इस बात की जांच करनी चाहिए. उन्होंने समुदाय विशेष के दुकानदारों का बहिष्कार भी करने की भी बात कही. 

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय जाट संसद के बाद मेरठ में आज क्षत्रिय समाज की बड़ी बैठक हुई. मेरठ और सहारनपुर मंडल स्तरीय चेतना चिंतन बैठक में क्षत्रिय समाज से जुड़े लोग जमकर गरजे. कहा गया कि क्षत्रिय समाज के लोग संविधान के दायरे में रहकर अपना अधिकार मांगते हैं. संगीत सोम ने बतौर मुख्य अतिथि संबोधन में अलग वेस्ट यूपी की मांग पर भी जमकर गरजे. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में पश्चिमी उत्तर प्रदेश अलग नहीं बनने देंगे. पश्चिम उत्तर प्रदेश को दिल्ली से जोड़ा जाए. बैठक में विभिन्न विधानसभाओं से क्षत्रिय समाज के लोग पहुंचे हुए थे. ख़ासतौर से सरधना विधानसभा से क्षत्रिय समाज से जुड़े हुए लोग पहुंचे और सभी ने एक सुर में समाज की राजनीतिक हिस्सेदारी की मांग उठाई. मिशन 2024 को लेकर भी इस चिंतन बैठक में आवाज़ बुलंद की गई. क्षत्रिय समाज के लोगों ने आगामी लोकसभा चुनाव में भी समाज का ख्याल रखने की भी बात कही.