Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

प्रयागराज में डॉक्टरों ने सर्जरी में निकला दुनिया का सबसे बड़ा चॉकलेट सिस्ट, वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया

Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रेलवे के केंद्रीय अस्पताल के डॉक्टरों ने एक मरीज की सर्जरी कर चॉकलेट सिस्ट निकाला।  इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के मुताबिक ये 'दुनिया का सबसे बड़ा' चॉकलेट सिस्ट है। सिस्ट की लंबाई 28.3 सेंटीमीटर, चौड़ाई 24.4 सेंटीमीटर और मोटाई 12 सेंटीमीटर है।

अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन से सिस्ट का पता चला। फिर लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉक्टर संजय कुमार और उनकी टीम ने सर्जरी की। चॉकलेट सिस्ट या ओवेरियन एंडोमेट्रियोमा में मासिक धर्म का खून भरा होता है। इससे ब्राउन चॉकलेटी कलर का लिक्विड निकलता है।