Breaking News

लखनऊ डबल मर्डर केस में यूपी पुलिस के आरोपी सिपाही और उसकी पत्नी गिरफ्तार     |   संभल हिंसा मामले में जामा मस्जिद के सदर एडवोकेट जफर अली को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |   नागपुर में हालात सुधरे, शहर के 11 इलाकों में हटाया गया पूरी तरह से कर्फ्यू     |   झारखंड के पलामू में माफियाओं का वन विभाग की टीम पर हमला, 5 कर्मी हुए घायल     |   दिल्ली विधानसभा का सत्र कल से शुरू होगा     |  

मेरठ: कब्र से निकाला जाएगा शव, एसएसपी ने दिए आदेश, पुलिस को भी लगाई फटकार

मेरठ में दामाद की लाश को कब्र से निकाला गया है। ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र के भूमिया पुल के पीर वाली गली में 7 जनवरी को नईमुद्दीन की मौत हो गई थी। नईमु्ददीन अपनी ससुराल में मेरठ आया था। यहां संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

इस पर नईमुद्दीन के घरवालों ने बेटे के ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया था। परिजनों ने बेटे की लाश का पोस्टमार्टम कराने की मांग उठाई थी। लेकिन ससुराल वालों ने बिना पोस्टमार्टम के ही दामाद को दफना दिया था।

जहां नईमुद्दीन के घरवालों की शिकायत पर डीएम के आदेश पर आज बुधवार को उसकी लाश को कब्र खोदकर पूरे 40 दिन बाद कब्र से निकाला गया है। अब उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

आपको बता दें मृतक की मां ने हत्या का अंदेशा जताते हुए पोस्टमार्टम कब्र से निकालकर कराने की मांग की थी। सदर थाना क्षेत्र के भूसा मंडी की रहने वाली महिला सकीना ने डीएम डॉ. वीके सिंह को प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि उनका बेटा नईमउद्दीन भूमिया पुल स्थित पीर वाली गली में अपनी ससुराल में रहता था। मां सकीना को शक हुआ तो उन्होंने ब्रह्मपुरी थाने में हत्या का अंदेशा जताते हुए तहरीर दी। थाने में कोई सुनवाई नहीं हुई तो डीएम कार्यालय पर प्रार्थना पत्र दिया था।

जिसके बाद डीएम ने कब्रिस्तान से शव निकालकर पोस्टमार्टम कराने ब्रह्मपुरी को दिए। सकीना मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा को पूरे प्रकरण से अवगत कराया। एसएसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ब्रह्मपुरी पुलिस को फटकार लगाई और पोस्टमार्टम की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद एसएसपी ने इस मामले में आगे की कार्रवाई की बात कही है।

वही नईमुद्दीन की मां ने बेटे की पत्नी पर भूत-प्रेत के चक्कर में फंसकर अपने पति की हत्या करने का गंभीर आरोप लगा है। मृतक नईमुद्दीन की मां सकीना ने बताया कि 7 जनवरी की शाम को उनकी बहू खुशनुमा ने उनके बेटे की हत्या कर दी और जल्दबाजी में परिजनों के साथ मिलकर शव को दफना दिया।

11 साल पहले नईमुद्दीन की शादी खुशनुमा से हुई थी और उनके तीन बच्चे हैं। तीन साल से वे ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र की पीर वाली गली में किराए के मकान में रह रहे थे। जहां खुशनुमा की बहन आलिया भी उनके साथ रहती थी। परिवार का आरोप है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थे और खुशनुमा अपने पति को मारती थी। मामले में नया मोड़ तब आया, जब मृतक की साली ने परिवार को एक रिकॉर्डिंग दिखाई, जिसमें हत्या की पुष्टि होती है।