Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

पहाड़ी इलाकों मे लगातार हो रही बारिश, मैदानी इलाकों पर कहर बनकर टूटी आसमानी आफत

Meerut News: पहाड़ी इलाकों पर लगातार हो रही बारिश मैदानी इलाकों पर आफत बनकर कहर ढा रही है। आलम यह है कि मेरठ के देहात क्षेत्र के हस्तिनापुर और परीक्षितगढ़ क्षेत्र बाढ़ की मार को झेल रहे हैं और लगातार इस दैवीय आपदा से जूझ रहे हैं. फसलों के साथ-साथ उनका माली नुकसान भी होता दिखाई दे रहा है। बाढ़ का पानी कम होने के बाद अब बीमारियों ने इलाके को चपेट में ले लिया है। 

दरअसल, पहाड़ी इलाकों पर लगातार बारिश हो रही है और वहां से बहकर आ रहा पानी मैदानी इलाकों पर कहर ढा रहा है। मेरठ के देहात क्षेत्र के हस्तिनापुर और परीक्षितगढ़ क्षेत्र गंगा के किनारे वाले खादर इलाके में आते हैं और इन्हीं इलाकों में सबसे ज्यादा बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां के हालात भयावह हैं और उनकी फसलों के साथ-साथ अन्य चीजों का भी भारी भरकम नुकसान हो रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन के द्वारा उन्हें खान-पान का सामान भी सही ढंग से मुहैया नहीं कराया जा रहा है जिससे उनकी परेशानियां बढ़ रही है। बाढ़ का पानी घटने के बाद अब इस क्षेत्र में बीमारियों ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है। प्रशासनिक अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की टीम में लगातार इस बात की मॉनीटरिंग कर रहे हैं की हालत ज्यादा न बिगाड़ सके और इसके लिए मेडिकल टीमों को इन क्षेत्रों में लगाया गया है। 

वहीं प्रशासनिक अमले के साथ-साथ कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अपने बलबूते पर इन लोगों की सेवा करने में लगे हुए हैं। एक ऐसे ही महिला कुवैत से अपनी जॉब छोड़ कर यहां पहुंची हैं और इन लोगों की सेवा करने में लगी हुई हैं । साथ ही महिला ने लोगों से अपील की है कि वो भी आगे बढ़कर बाढ़ से जूझ रहे इन लोगों की मदद को आगे बढ़े। वही बाढ़ की मार की चपेट वन्य जीवो पर भी पड़ रही है और वन विभाग के द्वारा भी टीम में लगाकर पशुओं को रेस्क्यू किया जा रहा है।