Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

लखनऊ: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने '2024 के लिए राहुल, 2027 के लिए राय' के पोस्टर्स लगाए

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को लखनऊ में जगह-जगह पोस्टर लगाए हैं जिसमें लिखा है-  '2024 के लिए राहुल, 2027 के लिए राय'। दरअसल, इन पोस्टर्स के जरिए कार्यकर्ताओं ने 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को प्रधानमंत्री और 2027 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 'कांग्रेस लाओ, देश बचाओ' के भी पोस्टर लगाए हैं। कांग्रेस आलाकमान ने बुधवार को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची पर चर्चा की।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हुई सीईसी की बैठक में पूर्व पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी और राहुल गांधी के अलावा समिति के सदस्य और पीसीसी प्रमुख ए. रेवंत रेड्डी सहित तेलंगाना के कई नेता शामिल हुए।

कांग्रेस ने 30 नवंबर को होने वाले 119 सदस्यीय तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए अब तक कुल 55 उम्मीदवारों की घोषणा की है।