Breaking News

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |   हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, 17 मई को ​होगी सुनवाई     |   केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग वाली याचिका SC ने खारिज की, LG पर छोड़ा फैसला     |  

जिला अस्पताल CMS और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, अस्पताल प्रशासन पर लगाया अव्यवस्थाओं का आरोप

UP News: गोंडा जिले के जिला अस्पताल में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में का आयोजन किया गया था। अस्पताल प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था न किए जाने से नाराज होकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएमएस से जब शिकायत तो सीएमएस ने मौके पर पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता की ओर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया जिसके बाद जिला अस्पताल के सीएमएस और भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प,हाथापाई और धक्का मुक्की हुई साथ ही दोनों के बीच जमकर गाली गलौज भी हुआ है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल गोंडा जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर मनाया जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था और रक्तदान शिविर के आयोजन को लेकर के भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष दीपक गुप्ता को सीएमएस डॉ. वी.के गुप्ता गोंडा ने एक पत्र लिखकर रक्तदान को लेकर कहा था। और व्यवस्थाएं करने की बात कही थी। लेकिन आज जब रक्तदान करने भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता पहुंचे तो वहां पर सीएमएस जिला अस्पताल द्वारा रक्तदान शिवर को लेकर के व्यवस्थाएं नहीं की गई थी और अव्यवस्थाएं फैली थी। जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फोन करके सीएमएस को जानकारी दी और मौके पर बुलाया, भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है जब मौके पर सीएमएस पहुँचे तो उन्होंने नाराजगी जताते हुए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ गाली गलौज करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और सीएमएस के बीच झड़प भी हुई है। भाजपा कार्यकर्ताओं और सीएमएस के बीच हुई झड़प का फुटेज सीसीटीवी में कैद हुआ है जो वायरल हो रहा है।

वहीं रक्तदान शिविर कार्यक्रम में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अमरकिशोर कश्यप उर्फ बम बम ने जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. बी.के गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि रक्तदान करने को लेकर मेरे पास एक गोंडा जिला अस्पताल से पत्र गया था। इसके बाद हमने पत्र लिखकर कहा था कि गत 20 सितंबर को रक्तदान करेंगे जब लोग यहां रक्तदान करने आए तो कोई व्यवस्था ही नहीं थी। जिसको लेकर के लोगों ने सीएमएस को जानकारी दी तो सीएमएस मौके पर पहुंचे उन्होंने हमारे दो कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता की और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उनको धमकी दी। 

वहीं जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. वी.के गुप्ता ने सभी आरोपी को नाकारते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मेरे साथ अभद्रता की है और बदतमीजी की है। उन्होंने सूचना दिया कि यहां पर रक्तदान को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की गई है जिसके बाद में मौके पर पहुंचा था।