Breaking News

हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |   लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |  

फीस न देने पर बच्चों को मिली धूप में खड़े होने की सजा, स्कूल मैनेजमेंट पर उठे सवाल

यूपी: मुरादाबाद के बिलारी सिल्वर ओक अकदमी स्कूल से फीस न देने पर बच्चों को धूप में खड़े होने की सजा का मामला प्रकाश में आया है. यहां बच्चों के परिजनों ने थाना दिवस में लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. बच्चों के परिजनों ने मैनेजमेंट एवं अध्यापकों पर आरोप लगाया है कि हमारी इस महीने की बच्चों की फीस का समय 30 सितंबर तक का है लेकिन स्कूल मैनेजमेंट ने बच्चों को फीस जमा न करने को कहते हुए स्कूल में बच्चों को धूप में खड़ा कर दिया. जिससे बच्चों की तबीयत खराब हो गई. इसी को देखते हुए बच्चों के परिजनों ने आज थाना दिवस में उप जिला अधिकारी राज बहादुर सिंह को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है.

बच्चों के परिजनों ने प्रतिमा 900 रुपए से अधिक फीस देने की बात भी कही और कहा कि हर महीने ₹900 से अधिक फीस जमा की जाती है. लेकिन समय रहते हुए हमारे बच्चों के साथ ऐसा गलत व्यवहार किया गया. यह सब कुछ देखते हुए हमने शिकायत दी है कि आखिर आगे से किसी और बच्चे के साथ ऐसा ना हो.

वहीं उप जिलाधिकारी राज बहादुर सिंह ने इस मामले पर तात्कालिक संज्ञान लेकर जांच कर कार्रवाई की बात की है. बताया कि हमें एक प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है जिसमें बच्चों के परिजनों द्वारा स्कूल में धूप में खड़े करने की बात कही गई है. हमारे द्वारा स्कूल मैनेजमेंट एवं अध्यापकों से पूछताछ की जा रही है और यदि सच्चाई पाई जाती है कार्रवाई की जाएगी.