Breaking News

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |   हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, 17 मई को ​होगी सुनवाई     |   केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग वाली याचिका SC ने खारिज की, LG पर छोड़ा फैसला     |  

ज्ञान डेयरी के प्लांट का लोकार्पण कर जनसभा को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को दोपहर बाद तीन बजे गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) में 108 करोड़ की लागत से स्थापित ज्ञान डेयरी के प्लांट का लोकार्पण करेंगे। सीपी मिल्क की ओर से स्थापित इस प्लांट में मुख्यमंत्री दूध के प्रोसेसिंग (प्रसंस्करण), पैकेजिंग एवं सीआइपी (क्लीनिंग) का निरीक्षण भी करेंगे। गीडा एवं कंपनी की ओर से कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है।

पिछले लगभग डेढ़ महीने में गीडा के सेक्टर 26 में आयोजित होने वाले तीसरे कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भाग लेंगे। इससे पहले केयान डिस्टिलरी के शिलान्यास, तत्वा प्लास्टिक के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हो चुके हैं। मुख्यमंत्री सोमवार को दोपहर बाद ज्ञान डेयरी के प्लांट पहुंचेंगे। फीता काटकर प्लांट का लोकार्पण करेंगे उसके बाद रिसेप्शन से मोटर चालू करेंगे।

मुख्यमंत्री यहां लगाए गए स्टाल का निरीक्षण भी करेंगे। इसके बाद क्रियाशील प्लांट का निरीक्षण भी करेंगे। ज्ञान डेयरी प्लांट के महाप्रबंधक जीपी तिवारी का कहना है कि प्लांट में प्रतिदिन पांच लाख लीटर दूध की जरूरत होगी। गोरखपुर एवं आसपास के जिलों में कलेक्शन सेंटर बनाकर दूध एकत्र किया जाएगा। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कंपनी के अधिकारी गोरखपुर पहुंच चुके हैं।