Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

सीएम योगी ने लखनऊ में सिलक्यारा सुरंग से रेस्‍क्‍यू क‍िए गए 8 कर्मवीरों से की मुलाकात, द‍िए तोहफे

चारधाम ऑल वेदर रोड परियोजना की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिक अब पूरी स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों को रवाना हो गए हैं। इन 41 श्रमिकों में देश के कई राज्यों के मजदूर शामिल हैं। उत्तर प्रदेश के मजदूर भी उत्तरकाशी सुरंग हादसे में फंसे थे। शुक्रवार को यूपी के रहने वाले 8 मजदूर लखनऊ पहुंचे। लखनऊ में श्रमिकों से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुलाकात की।

मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने सिल्क्यारा टनल से सकुशल लौटे श्रमिकों से भेंट कर संवाद किया। सीएम योगी ने श्रमिकों के संघर्ष की दास्तांं भी सुनी। कैसे 17 द‍िनों तक सुरंग के अंदर रहकर उनका समय गुजरा और इस दौरान उन्‍हें क‍िन द‍िक्‍कतों का सामना करना पड़ा। मुलाकात के बाद सीएम योगी ने सभी श्रमिकों की प्रशंसा की तथा उपहार देकर सम्मानित किया।

अपने राज्य पहुंचे सभी श्रमिकों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली। सभी श्रमिक फिलहाल लखनऊ में हैं और घर जाने से पहले इनसे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुलाकात करेंगे।