Breaking News

हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |   लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |  

कल गोरखपुर आ रहे हैं सीएम योगी, 'लेक क्वीन' क्रूज की देंगे सौगात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 दिसंबर को फाइव स्टार होटल मैरिएट कोर्टयार्ड और रामगढ़ताल में संचालित होने वाले लेक क्वीन क्रूज का उद्घाटन करेंगे। दोनों ही सुविधाएं रामगढ़ताल क्षेत्र में उपलब्ध होंगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर रामगढ़ताल का कायाकल्प किया गया है। जिस क्षेत्र में लोग कभी आने से डरते थे, वह अब विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो रहा है। धीरे-धीरे यहां नई सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं।

इसमें फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं विकसित की गई हैं। क्रूज के संचालन से लगभग 100 लोगों को रोजगार मिलेगा। इसमें शाकाहारी और मांसाहारी व्यंजन मिलेंगे। माकटेल काउंटर और बार की भी सुविधा होगी। हालांकि बार को बाद में शुरू किया जाएगा।

मुख्यमंत्री इसी दिन आधुनिक सुविधाओं वाले होटल मैरिएट कोर्टयार्ड का भी उद्घाटन करेंगे। मैरिएट होटल इंडस्ट्री का अंतरराष्ट्रीय ब्रांड है। गोरखपुर में रामगढ़ताल के सामने 7.5 एकड़ में विकसित इस ब्रांड के होटल में विश्वस्तरीय रूम और डाइनिंग सुविधा के साथ फिटनेस सेंटर, स्पा आदि की सेवा भी मिलेगी। निवेश के बेहतरीन गंतव्य के रूप में उभरे गोरखपुर आने वाले उद्यमियों को कारोबारी टूर पर ठहरने के लिए एक और शानदार विकल्प उपलब्ध होगा।