Breaking News

हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |   लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |  

यूपी राजनीति पर बृजेश पाठक ने बोली बड़ी बात, कहा- चुनाव आने वाले है गुमराह होने की जरूरत नहीं

मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में 58वें दीक्षांत समारोह का शुभारंभ रविवार को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने किया उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में ज्यादा मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए तेजी से कम हो रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत वे सब कुछ कर सकता है जो विश्व का एक विकसित राष्ट्र कर सकता है, भारत आज पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभर रहा है।

आपको बता दे दीक्षांत समारोह में पहुंचे बृजेश पाठक ने कहा कि पहले की सरकारों ने वेस्ट यूपी की हालत क्या बना रखी थी। 1000 से ज्यादा दंगे वेस्ट यूपी में हुए यह आपको तय करना है कि वह लोग कौन हैं जिन्होंने प्रदेश का यह हाल किया। दुकानों पर कब्जे किए जाते थे, बिजली की चोरी की जाती थी, सरकारी जमीन पर कब्जा करके बड़े-बड़े उद्योगपति बन गए, आज उत्तर प्रदेश में कानून का राज है, आज माफिया डॉन भी तख्ती लगाकर घूमता है की हमें जेल भेज दो और हमको गुंडई नहीं करनी है। 

लोग कहते थे उत्तर प्रदेश में रोजगार नहीं हो सकता उद्योग नहीं लग सकते आज जितना भी मोबाइल हम इस्तेमाल करते हैं। 65 परसेंट मोबाइल की टच स्क्रीन उत्तर प्रदेश में बनती है। दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी की टच स्क्रीन नोएडा में बनती है। लखनऊ में मिसाइल बन रही हैं और पड़ोसी देश अगर जरा भी आंख दिखाएगा तो लखनऊ की मिसाइल जाकर काम करेगी। उत्तर प्रदेश के हर जिले में अब कुछ ना कुछ उत्पादन होता है उत्तर प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है मैं कहना चाहता हूं अब चुनाव आने वाले हैं गुमराह होने की जरूरत नहीं है बेहतर को चुनिए जो बेहतर है उसे वोट दें वोट देते वक्त सब कुछ सोचना है जो मेरिट में हो उसको चुनना है

मीडिया से बात करते हुए कहा की माननीय मोदी जी के नेतृत्व में बड़ी लहर चल रही है। यह सब लोगों का मानना है कि माननीय मोदी जी देश को एक अच्छी सरकार दे रहे हैं और सभी लोग भाजपा से जुड़ना चाहते हैं। हम उत्तर प्रदेश में 80 की 80 सीट जीतेंगे, समाजवादी पार्टी की गुंडई और अराजकता को लोग भूले नहीं है कोई भी व्यक्ति अब समाजवादी पार्टी से जुड़ना नहीं चाहता, बीजेपी 80 की 80 सीट जीतेगी।