Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

UP Police पेपर लीक मामले में योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, पुलिस भर्ती बोर्ड अध्यक्ष को हटाया

Lucknow: कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार को रेणुका मिश्रा को यूपी पुलिस भर्ती और प्रमोशन बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटा दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रेणुका मिश्रा को पद से हटाने के बाद उन्हें "वेट लिस्ट" में डाल दिया गया है और डायरेक्टर विजिलेंस राजीव कृष्ण को बोर्ड की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।

पेपर लीक के आरोपों के बाद राज्य सरकार ने 17 और 18 फरवरी को हुई पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 24 फरवरी को रद्द कर दी थी। इस परीक्षा को छह महीने में दोबारा कराने के आदेश दिए गए थे। 48 लाख से ज्यादा बच्चे परीक्षा में बैठे थे। सरकार ने घोषणा की थी कि एसटीएफ इस मामले की जांच करेगी।