Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

भाजपा पिछड़ा मोर्चा पश्चिम क्षेत्र की बैठक, राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप पहुंचे

UP News: भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा की पश्चिम क्षेत्र की बैठक रविवार को हुई। क्षेत्रीय कार्यालय में हुई बैठक में मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप पहुंचे। क्षेत्रीय अध्यक्ष हरवीर पाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल और जिला स्तर पर पिछड़े वर्ग के महापुरुषों की जयंती, पुण्यतिथि विशेष कार्यक्रम कर मनाएगा। 

आपको बता दे राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि मोर्चा की अपनी सोशल मीडिया टीम जिला और मंडल दोनों स्तर पर गठित होगी। मोर्चे का विस्तार करने के लिए हमारे कार्यकर्ता हर घर उपस्थिति दर्ज कराएंगे। ताकि 2024 में यूपी में 80 में 80 का लक्ष्य भेद सकें। कार्यकर्ता घर घर जाकर जनता को वर्तमान की मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार द्वारा पिछड़ों के लिए जो कार्य हुए हैं उनको बताएंगे। 

पिछड़ा वर्ग को दिया मंत्री का सम्मान 
हरवीर पाल ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार आने के पश्चात पिछड़ा वर्ग के बजट में 41% बढ़ाया गया है। पीएम मोदी ने अपने कैबिनेट में 27 ओ0बी0सी0 समाज के प्रतिनिधियों को मंत्री बनाकर सम्मान से सुशोभित करने का काम किया। मोदी जी के नेतृत्व में पिछड़ा आयोग को एस0सी0एस0टी0 आयोग के तर्ज पर संवैधानिक कैबनेट मंत्री का दर्जा दिया।  नीट की परीक्षा में 27 प्रतिशत ओ0बी0सी0 आरक्षण तथा केन्द्रीय एवं सैनिक विद्यालयों में भी 27 प्रतिशत आरक्षण लागू किया। सीएम योगी ने यूपी में 22 पिछड़े समाज के विधायकों को मंत्री का पद देकर 41% भागीदारी देना का काम किया है। 

प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश कुशवाहा ने कहा कि कांग्रेस, सपा व बसपा की सरकारें जब सत्ता में होती हैं तो पिछड़े वर्ग के लोगों का शोषण करती हैं। और जब सत्ता से पृथक हो जाती है तब वह पिछड़े समाज के हितकारी होने का ढोंग रचाती हैं। डॉ परमेन्द्र जांगडा ने कहा कि पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन हुआ है और पिछड़े वर्ग की बेटियों को विवाह अनुदान प्रदान किया जा रहा है। 
   
वही बैठक में क्षेत्रीय महामंत्री रूपेंद्र सैनी ,महेंद्र प्रजापति, यशपाल भाटी,महिपाल लोधी, हरेन्द्र नागर प्रशान्त गोस्वामी ,शौरभ चौधरी, विकास उपाध्याय, चन्द्रसेन खड़कवंशी, सचिन अम्बवाता, दीपक सैनी, हरपाल महार, विजय धामा, रामकुमार कश्यप, ललित कश्यप मौजूद रहे। संचालन महामंत्री रूपेन्द्र सैनी ने किया।