Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

BJP ने मेरठ से अरुण गोविल को बनाया प्रत्याशी, राजेंद्र अग्रवाल का टिकट कटा

मेरठ के टिकट को लेकर काफी दिनों से गहमा गहमी जारी थी. मौजूदा सांसद राजेंद्र अग्रवाल के अलावा कई और बीजेपी के दिग्गज भी टिकट पाने के लिए लाइन में थे, सभी किसी न किसी तरह से अपने-अपने प्रयास कर रहे थे. लेकिन रविवार को बीजेपी के द्वारा जारी लिस्ट में मेरठ से अभिनेता अरुण गोविल को बीजेपी ने प्रत्याशी घोषित किया है.

आपको बता दें अरुण गोविल एक हिंदी फिल्म एवं दूरदर्शन अभिनेता है इन्होंने रामानंद सागर निर्मित हिंदी धारावाहिक रामायण में राम की भूमिका निभाई थी. जिससे इनको बहुत प्रसिद्धि मिली, अरुण गोविल बचपन से मेरठ के रहने वाले हैं. और इनका जन्म 12 जनवरी 1952 को हुआ था अरुण गोविल के पिता का नाम श्री चंद्र प्रकाश गोविल, पत्नी श्री लेखा गोविल है इनके दो बच्चे हैं सोनिका गोविल और अमल गोविल है.

अरुण गोयल का जन्म उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ. और यहीं पर इन्होंने प्रारंभिक शिक्षा भी ली जिसके बाद वो शाहजहांपुर गए और फिर वहां से मुंबई गए और वहां इन्होंने अभिनय का रास्ता चुना. अरुण गोविल ज्यादातर राजश्री वालों की पारिवारिक फिल्म में काम करते थे. जिसके बाद इन्होंने रामानंद सागर निर्देशित रामायण में भगवान राम का किरदार निभाया जहां से लोग इनको राम के रूप में जानने लगे.

अरुण गोविल ने काफी फिल्मों में भी काम किया है जिसमें पहली, सांच को आंच नहीं, राधा और सीता, सावन को आने दो, जियो तो ऐसे जियो, श्रद्धांजलि, इतनी सी बात, लल्लू राम शामिल है. अरुण गोविल की उम्र 72 साल है अरुण गोविल के पिता श्री चंद्र प्रकाश गोविल एक सरकारी अधिकारी थे अरुण छह भाई और दो बहनों में चौथे नंबर पर हैं ,

बताया जाता है कि 1975 में वह अपने बड़े भाई के व्यवसाय में शामिल होने के लिए मुंबई चले गए इसके बाद उन का दिल नहीं लगा, जिसके बाद उन्होंने नाटकों में अभिनय करने का फैसला किया, अरुण गोविल को राम के रूप में उनकी भूमिका ने उन्हें बहुत पहचान दिलाई, 18 मार्च 2021 को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए.

अरुण गोविल ने कई धारावाहिक में भी काम किया जिसमें विक्रम और बेताल में राजा विक्रमादित्य की भूमिका निभाई, रामायण में उन्होंने भगवान राम की भूमिका निभाई. लव कुश में उन्होंने भगवान राम की भूमिका निभाई. लगातार लोकसभा चुनाव को लेकर मेरठ के टिकट को लेकर भारतीय जनता पार्टी में खींच तान बनी रही. और आखिरकार भारतीय जनता पार्टी ने अभिनेता अरुण गोविल को मेरठ से भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी बनाया.

बीजेपी के मौजूदा सांसद राजेंद्र अग्रवाल हैं और वह तीन बार मेरठ से सांसद रह चुके हैं इस बार भी उनकी दावेदारी मजबूत थी. बीजेपी के कई दिग्गज भी टिकट पाने की दावेदारी में लगे थे लेकिन टिकट अरुण गोविल को मिला.

दूरदर्शन पर पहली बार रामायण का प्रसारण 25 जनवरी 1987 को हुआ था और आखिरी एपिसोड 31 जुलाई 1988 के देखने को मिला था. इतने सालों बाद भी राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल आज भी टीवी के राम के रूप में पहचाने जाते हैं.

रामायण के बाद जब भी अरुण गोविल कहीं जाते थे. तो लोग उनको भगवान राम के नाम से ही जानते और देखते थे. और उन्हें देखकर हाथ जोड़ने लगते थे और पैर छूने लगते थे. रामानंद सागर ने सबसे पहले अरुण गोविल को सीरियल विक्रम और बेताल में राजा विक्रमादित्य का रोल दिया था. जिसकी सफलता के बाद उनको रामायण में भगवान राम का रोल निभाने को दिया गया था. फिलहाल अरुण गोविल मुंबई में ही रहते हैं.

रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा