Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

आजम खान को 7 साल की जेल, 5 लाख जुर्माना

AZAM KHAN: लोकसभा चुनाव आने ही वाले हैं, तो इसी बीच समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि सपा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खान को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, सपा नेता आजम खान को 7 साल की सजा  सुनाई गयी है और 5 लाख का जुर्माना भी लगा है। 

बता दें कि आजम खान को रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने चर्चित डूंगररपुर प्रकरण में दोषी करार दिया है। इस मामले में आजम खान को 16 मार्च को दोषी करार दिया गया था और आज 18 मार्च को सजा सुनाई गई है।  

तो वहीं आजम खान पर डूंगरपुर में मकान तोड़े जाने के तहत धारा 452 लगी है, जिसके तहत 7 साल की सजा और 5 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा भी पूर्व पुलिस उपाधीक्षक सिटी आले हसन खान और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अजहर अहमद खान समेत तीन लोगों को और 5 साल की सजा और दो लाख रुपये जुर्माना लगा है।