Breaking News

सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |   हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, 17 मई को ​होगी सुनवाई     |   केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग वाली याचिका SC ने खारिज की, LG पर छोड़ा फैसला     |   IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |  

अयोध्याः सरयू नदी के घाट पर पुलिस ने बनाया फ्लोटिंग कंट्रोल रूम, आसपास के इलाकों पर रखेगा नजर

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले जिला पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से सरयू नदी के आरती घाट पर फ्लोटिंग पुलिस कंट्रोल रूप बनाया है। फ्लोटिंग कंट्रोल रूम, पेट्रोलिंग टीमों की मदद से घाट और उसके आसपास के इलाकों पर नजर रखेगा। ये सुरक्षा व्यवस्था, प्राण प्रतिष्ठा समारोह और उसके बाद शहर में आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखकर की गई है।

अयोध्या एसएसपी राज करण नैय्यर ने बताया कि, "रिवराइन सुरक्षा के दृष्टिगत हमारे द्वारा एक पुलिस का एक रिवराइन कंट्रोल रूम बनाया गया जोकि आप आरती घाट के पास देख रही होंगी। जिसके माध्यम से हमारा रिवराइन एरिया जो है उसकी मॉनिटरिंग की जाएगी। ये एक हमारा इंटिग्रेटिड कंट्रोल रूम रहेगा।जिसमें हमारी जल पुलिस, सिविल पुलिस और अन्य सुरक्षा से जुड़ी जो भी एसेंजी हैं उनके कार्मिक वहां तैनात रहेंगे और उनके द्वारा रिवराइन एरिया की मॉनिटरिंग की जाएगी।"

आगे उन्होंने कहा कि, "पूरे क्षेत्र में हमारे द्वारा मोटर बोट्स हैं व जो भी नदी से जुड़ा जो हमारा रोड का एरिया है वहां पर मोटरसाइकिल से हमारे द्वारा पेट्रोलिंग की जाएगी यदि कोई भी संदिग्ध गतिविधि नजर आता है तो तत्काल हमारी मोटर बोट पर जो हमारी टीम है वो और हमारी मोटरसाइकिल की टीम पहुंच कर के उसकी संदिग्धता को वेरीफाई करेगी और नियमानुसार जो कार्रवाई है उसको अमल में लाया जाएगा।"