Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

अरुण गोविल ने प्रचार किया तेज, बाबा साहेब को माल्यार्पण कर किया एससी बस्ती का दौरा

मेरठ लोकसभा सीट पर मतदान दूसरे चरण में है और धीरे-धीरे अब चुनाव का रंग नजर आने लगा है मेरठ से भाजपा ने रामायण सीरियल में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल को प्रत्याशी बनाया है और अरुण गोविल लगातार अब अपने चुनावी प्रचार में तेजी ला रहे हैं, भाजपा के प्रत्याशी अरुण गोविल शनिवार की सुबह अनुसूचित वर्ग बहुल भगवतपुर मोहल्ले में पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ, मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे गीत वहां गूंज रहा था तंग गलियों से गुजरते हुए वह दो अलग-अलग गलियों में परिवारों के बीच पहुंचे लगातार वहां लोगों ने उन पर पुष्प वर्षा भी की। 

सबसे पहले अरुण गोविल नीतू जाटव के घर पहुंचे जहां उनका भजन के साथ स्वागत किया गया और वहां अरुण गोविल ने खीर वह सब्जी रोटी चखी इसके बाद वह एससी समाज के भाजपा पार्षद अरुण के घर पहुंचे और वहां उन्होंने चाय पी। वहीं रविवार को बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती पर भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल सुबह सुबह मेरठ में अंबेडकर चौराहे पर लगी बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर पहुंचे और वहां उनको नमन किया। 

मीडिया से बात करते हुए अरुण गोविल ने बताया कि बाबा भीमराव अंबेडकर ने अखंड भारत के लिए कहा था जब तक भाई-भाई का जो विश्वास है वह नहीं जागेगा तब तक अखंड भारत नहीं होगा उनके आदर्श ऐसे हैं कि सभी को आदर्श को फॉलो करना चाहिए जीवन में बहुत कुछ पा सकते हैं। 

उनसे पूछा गया कि बाबा भीमराव अंबेडकर संविधान निर्माता है लेकिन विपक्ष बोल रहा है कि भाजपा आई तो संविधान को खत्म कर देगी नया संविधान लेकर आएगी इस पर उन्होंने कहा कि जब हमारे देश का संविधान बना था धीरे-धीरे परिस्थितियों के अनुसार उसमें थोड़ा बहुत चेंज हुआ है चेंज करना एक प्रकृति की निशानी होती है कोई खराब बात नहीं होती उस वक्त की परिस्थितियों कुछ और थी आज की परिस्थितियों कुछ और है संविधान को एक व्यक्ति की मर्जी से चेंज नहीं हो सकता। 

उन्होंने कहा कि मुझे यह फील होता है कि जो सरकार का नारा है 400 पर का मोदी जी ऐसे ही कोई बात नहीं कहते उसके पीछे कुछ ना कुछ अर्थ उनके जरूर होता है। उनसे पूछा गया कि क्या वह अपने किरदार को भूना रहे हैं उन्होंने कहा कि मुझे सबसे गंदा शब्द भुनाने का लगता है, जो मेरी एक इमेज है वह रहेगी जो मेरे लिए प्रति श्रद्धा है वो रहेगी मुझे सम्मान मिल रहा है प्यार मिल रहाअरुण गोविल बीजेपीप्रत्य है। विपक्ष के बाहरी होने के आरोप पर उन्होंने कहा कि लोगों का काम है कहना कुछ ना कुछ तो कहेंगे।