Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

आज़म खान के ख़िलाफ़ अखबारों में छपी ख़बरों को लेकर आक्रोश, प्रेसवार्ता में अखबारों की खबरों की निंदा की

रामपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान के आवास पर आयकर विभाग की छापेमारी की कार्यवाही से रामपुर के सियासी गलियारों में हलचल मच गई थी. 3 दिन लगातार चली आयकर विभाग की छापेमारी के बाद अगले दिन जिस तरह से आजम खान की छापामार कार्रवाई अखबारों की सुर्खियां बनी. हर अखबार में आजम खान के ही चर्चे थे. किसी अखबार ने 800 करोड़ की टेक्स चोरी दिखाई, तो किसी ने दो करोड़ का सोना, इसी तरह से हर अखबार की आज की हेडिंग थी. 

आजम खान के इनकम टैक्स की रेड़ की खबरों से अख़बार के पन्ने भरे हुए थे. इन सभी खबरों को देखते हुए समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष आसिम राजा ने प्रेस वार्ता कर इन सभी खबरों की निंदा की और सभी अखबार वालों से यह मांग की है कि वह अपनी इस खबर के साक्षी दिखाएं, नहीं तो वह इस खबर का कल के अखबार में खंडन करें. इन अखबारों की खबर से समाजवादी पार्टी के लोगों में काफी आक्रोश है. 

समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष आसिम राजा ने समाजवादी पार्टी के कार्यालय दारुल अवाम पर एक प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता के दौरान आसिम राजा ने कहा कि हमने कल और आज के अखबार देखे हैं. यह पिछले तीन दिन से आजम खान साहब के साथ जो जो रामपुर में हुआ उसकी खबरें आज छापी गई यह सब खबरें पढ़ कर बहुत अफसोस हुआ. हमारी पत्रकारिता जिस लाइन पर जा रही है जो मनगढ़ंत बातें की जा रही है वह बहुत अफसोस वाली है. 

भारतीय जनता पार्टी की गवर्नमेंट आजम खान साहब के खिलाफ जो रणनीति बना रही है जो साजिश कर रही है. उन्हें डिफेंस करने के लिए जो काम कर रही है. कुछ ऐसा ही लगता है डिफेंस करने के लिए अखबार वाले भी यह सब कर रहे हैं. ऐसी बातें छाप रहे हैं जिसका सिर और पैर नहीं है. हम इसकी निंदा करते हैं आजम खान साहब के घर पर जो कुछ हुआ है उसके बारे में जो खबरें छापी गई है इसका मकसद सिर्फ और सिर्फ यही लगता है रामपुर की उत्तर प्रदेश की और देश की इस मजबूत क़यादत को बदनाम किया जाए.

किसी अखबार ने लिखा है कि 800 करोड रुपए की टैक्स चोरी में हेडिंग बनाई है, किसी अखबार में लिखा है कि 89 लाख रुपए बरामद किए और 2 करोड़ 6 लाख का सोना बरामद किया गया. सवाल यह बनता है कि जिन लोगों ने यह खबरें लिखी है उनके क्या सोर्स है. इनकम टैक्स की जो टीम आई थी उसने हमारे नॉलेज के हिसाब से अभी कोई भी रिपोर्ट जारी नहीं की है. 50 या 60 दिन के बाद ऑफिशियल रिपोर्ट आएगी अखबार वालों के सूत्र कौन से हैं. नगर अध्यक्ष आसिम राजा ने कहा जिन अखबारों ने भी आजम खान की खबरें छापी है. वह उस खबर का खंडन करें जितनी बड़ी खबर उन्होंने लगाई थी उतने ही बड़ी खबर बनाकर इसका खंडन करें.