Breaking News

पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |   हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |  

अटल जयंती पर आगरा से मथुरा हेलीकॉप्टर सेवा शुरू, 100 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का लोकार्पण

आगरा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर उनकी पैतृक स्थली बटेश्वर पहुंचे। जहां आयोजित समारोह में कहा कि आज अटलजी को पूरा देश श्रदाजंलि अर्पित कर रहा है। उन्होंने अटल की प्रतिमा का विमोचन किया। अटल संकुल में अटल को समझने का मौका मिलेगा। आगरा से गोवर्धन जाने को हेलीकॉप्टर सेवा का शुभारंभ किया। पर्यटन व कृषि की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के मौके पर सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बटेश्वर पहुंचे। यहां उन्होंने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसमें हेलीपोर्ट सेवा भी शामिल है। योगी आदित्यनाथ ने बटन दबाकर इन योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बटेश्वर से अटल बिहारी वाजपेयी का निरंतर संवाद बना रहा है। पक्ष-विपक्ष, छोटे-बड़े को लेकर चलने का काम शुरू किया। अस्थिर सरकारें किस कदर खतरनाक होती है, उसका उदाहरण पाकिस्तान है। वहां एक-एक रोटी को लोग तरस रहे हैं। प्रधानमंत्री 3.5 साल से लोगों को अनाज दे रहे हैं और अगले पांच वर्ष की गारंटी दी है।

रिपोर्ट- नरेश धाकरे