Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

नॉमिनेशन पत्र लेने के बाद शीर्षासन करने लगा शख्स, कहा- अब अन्य नेताओं की उल्टी गिनती शुरु

मेरठ: लोकसभा चुनाव से पहले तरह-तरह की घटनाएं देखने को मिल रही हैं. इससे जुड़ा एक और मामला सामने आया हैं. एक शख्स ने नॉमिनेशन पेपर लेने के बाद कहा कि क्योंकि रावण की ससुराल में रामायण सीरियल के राम खड़े हुए हैं इसलिए उनके खिलाफ उसने ताल ठोंकी है.

आपको बता दे चुनाव के निराले रंग दिखने शुरु हो गए हैं. मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट के लिए आज से द्वितीय चरण के नामांकन की प्रक्रिया आरम्भ हुई. नॉमिनेशन पत्र लेने के बाद आज एक शख्स तो इतना उत्साहित हुआ कि वो शीर्षासन मयूर आसन करने लगा. इस शख्स ने कहा कि शीर्षासन की तरह ही उसके आते ही इस लोकसभा सीट पर अन्य नेताओं की उल्टी गिनती शुरु हो गई है. इन नए नवेले नेताजी का नाम आशीष है. आशीष नाम के इस शख्स का कहना है कि वो योग के माध्यम से जनता को जोड़ने का काम करेंगे. आशीष तमाम नारे भी अपने लिए याद करके आए थे. तख्त बदल देंगे ताज बदल देंगे मेरठ का इतिहास बदल देंगे. एक दो तीन चार आशीष भाई पहली बार. पांच छह सात आठ आशीष भाई के हैं ठाठ. नौ दस ग्यारह बारह आशीष भाई सबसे प्यारा.  तेरह चौदह पंद्रह सोलह आशीष भाई का सीना चौड़ा. सत्रह अट्ठारह उन्नीस बीस आशीष भाई इस बार सबके बीच. आशीष कह रहे हैं कि चुनाव लड़ेंगे उपर से फर्स्ट नहीं आएंगे तो नीचे से फर्स्ट ज़रुर आएंगे. 

आशीष शर्मा ने बाकायदा प्रेस नोट जारी कर बताया बताया कि वह एक योग शिक्षक है योग का अर्थ होता है आत्मा को परमात्मा से जोड़ना है पर इस बार वह खुद को मेरठ -हापुड़ क्षेत्र वासियों से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. वो सभी से अपील करते हुए नज़र आते हैं कि दिनांक 2 अप्रैल 2024 तक नामांकन की जमानत धनराशि रुपए 25000 और वकील की फीस आदि की व्यवस्था यदि मेरठ की जनता उन्हें करवा देती है तो वह लोकसभा चुनाव अवश्य लड़ेंगे.

यहीं नहीं कई अन्य दिलचस्प नेताजी भी देखने को मिले. एक शख्स ने नॉमिनेशन पेपर लेने के बाद कहा कि क्योंकि रावण की ससुराल में रामायण सीरियल के राम खड़े हुए हैं इसलिए उनके खिलाफ उसने ताल ठोंकी है. इस शख्स का नाम जेपी सिंह है. जेपी सिंह का कहना है कि वो जनता का प्रतिनिधि बनकर दिखाएंगे. वहीं एक अन्य शख्स भी नॉमिनेशन पत्र लेने के बाद बताया कि उनकी पार्टी का नाम सबसे अच्छी पार्टी है. सबसे अच्छी पार्टी के नेता हाजी अफज़ाल कहते हैं कि ये उनका लोकसभा विधानसभा सहित अन्य चुनाव मिलाकर ये उनका बारवहां इलेक्शन है. वो कहते हैं कि चुनाव लड़ना उनका श़ौक भी हैं और जुनून भी. वो आखिरी सांस तक चुनाव लड़ेंगे कभी न कभी तो सफलता मिलेगी ही. गौरतलब है कि द्वितीय चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो गई है. मेरठ, हापुड़ लोकसभा सीट समेत अमरोहा, गाज़ियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, बागपत के लिए नामांकन शुरु हो चुका है. आगामी 26 अप्रैल को द्वितीय चरण के लिए मतदान होगा.

रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा