Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

बसपा नेता के होटल के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू, बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात

इंस्पेक्टर हत्याकांड में आगरा जेल में बंद बसपा नेता अनुपम दुबे के ठंडी सड़क स्थित होटल गुरुशरण की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के लिए पुलिस ने सोमवार तड़के से ही ठंडी सड़क पर यातायात रोक दिया। लालगेट फव्वारा एवं आइटीआइ चौराहा एवं सभी गली, मुहल्लों के रास्ते पुलिस ने बंद कर दिए हैं। राजस्व टीमें होटल की नापजोख की। होटल खाली करवाकर सामान नगर पालिका के वाहनों से भिजवा दिया गया।

श्रमिकों ने होटल की ऊपरी मंजिल को तोड़ने का काम शुरू कर दिया। वहीं बसपा नेता की पत्नी मीनाक्षी दुबे ने होटल पहुंचकर कार्रवाई पर विरोध जताया। बताते चले कि यह होटल बंजर और तालाब की जमीन पर कब्जा करके बनवाया गया था। वहीं सीओ मोहम्मदाबाद व प्रभारी निरीक्षक ने बसपा नेता अनुपम दुबे के पैतृक गांव सहसापुर में पीएसी के साथ फ्लैगमार्च किया। अनुपम दुबे के आवास के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।