Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

पटाखों का जखीरा बरामद...घनी आबादी में धमाके का सामान, मौके से 15 लाख के पटाखे बरामद

मेरठ में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद एक बार फिर पटाखे का जखीरा पकड़ा गया है। दीपावली के ठीक पहले पटाखा माफिया ने आतिशबाजी का स्टॉक करके रखा था। लेकिन मुखबिर की  सूचना पर प्रशासनिक अधिकारियों ने छापा मार दिया। जिसके बाद घर के अंदर पटाखों का जखीरा देखकर पुलिस वालों के होश उड़ गए। घनी आबादी क्षेत्र में तीन घरों में लाखों के पटाखे बरामद किए गए हैं। मोटे मुनाफे के लालच में बिना सुरक्षा के पटाखों का जखीरा घर में स्टोर किया गया था।

यह तस्वीर मेरठ के थाना कोतवाली क्षेत्र के वीरू कुआ इलाके की है। प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना मिली थी कि घनी आबादी क्षेत्र में आतिशबाजी का बड़ा स्टॉक स्टोर किया गया है। यह लोग व्हाट्सएप्प के जरिए पटाखे बेच रहे थे। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापा मार दिया। पटाखा गोदाम पर छापा लगते ही हड़कंप मच गया। पुलिस अधिकारियों की माने तो घर के एक फ्लोर पर पटाखे स्टोर किए गए थे ।इसके बाद आसपास के घर खंगाल गए तो उनमें भी भारी मात्रा में पटाखे मिले। फिलहाल मौके से वैभव और टीपू नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही पुलिस ने पटाखो को कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा है कि करीब 10 लाख रुपए से अधिक की आतिशबाजी स्टोर की गई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों पर लीगल एक्शन की तैयारी में है।

रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा, मेरठ