Breaking News

दिल्ली: इस सीजन का सबसे कम तापमान 18.1°C दर्ज, AQI ‘बेहद खराब’ की श्रेणी में     |   पंजाब: 5 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार DIG के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद     |   कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फिर फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी     |   बिहार चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM समेत 40 नेताओं के नाम शामिल     |   आतंकवाद का प्रायोजक है PAK, वो आतंकी संगठनों को पनाह देता: भारतीय विदेश मंत्रालय     |  

गाजियाबाद में पकड़ा गया 650 किलो अवमानक पनीर, मौके पर किया गया नष्ट

गाजियाबाद खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने देर रात कार्रवाई करते हुए साहिबाबाद स्थित नवीन फल एवं सब्जी मंडी में बड़ी मात्रा में अवमानक पनीर बरामद किया। यह कार्रवाई आज तड़के करीब 2:30 बजे की गई। खाद्य सुरक्षा टीम ने बोलरो मैक्स पिकअ को मंडी स्थल पर पकड़ा। वाहन साहिल निवासी बुराक्सर, पलवल (हरियाणा) द्वारा संचालित किया जा रहा था, जो जंगी मिल्क प्लांट, बुराक्सर निकट मस्जिद, पलवल (हरियाणा) से लगभग 650 किलोग्राम पनीर लेकर साहिबाबाद मंडी में विक्रय हेतु आया था। बरामद पनीर की अनुमानित कीमत लगभग ₹1,95,000 बताई गई है।

जांच के दौरान पनीर के अलग-अलग स्टॉक से तीन नमूने संग्रहित किए गए। टीम ने पाया कि पनीर को प्लास्टिक के ड्रमों में अस्वच्छ और दूषित तरीके से भंडारित किया गया था तथा परिवहन के दौरान मिलावट की संभावना भी पाई गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने पूरा स्टॉक मौके पर ही नष्ट करवा दिया। जनपद में मिलावटखोरी के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा और खाद्य सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।