Breaking News

तेहरान में स्विस दूतावास अगले आदेश तक बंद हुआ     |   महाराष्ट्र में 34 नए कोविड केस सामने आए, एक्टिव मरीजों की संख्या 512 हुई     |   गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी का 21 तोपों की सलामी के साथ अंतिम संस्कार     |   FATF ने J-K में हुए पहलगाम आतंकी हमले को क्रूर कृत्य बताकर कड़ी निंदा की     |   PM ने साइप्रस के राष्ट्रपति को कालीन, फर्स्ट लेडी को चांदी का पर्स गिफ्ट किया     |  

विवेक अग्निहोत्री ने बदला 'द दिल्ली फाइल्स' का टाइटल, 'द बंगाल फाइल्स' होगा नाम

फिल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री ने मंगलवार को घोषणा की कि उनकी आगामी फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर' का नया नाम 'द बंगाल फाइल्स' कर दिया गया है। मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर और पल्लवी जोशी अभिनीत ये फिल्म पांच सितंबर को दुनिया भर में रिलीज होगी। अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर अपनी नई फिल्म का आधिकारिक पोस्टर साझा किया और इसके नये नाम की घोषणा की। 

अग्निहोत्री ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "बड़ी घोषणा। 'द दिल्ली फाइल्स' अब 'द बंगाल फाइल्स' है। फिल्म का टीजर इस गुरुवार, 12 जून 2025 को आ रहा है और पांच सितंबर 2025 को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी।" 

'द बंगाल फाइल्स' 1940 के दशक के दौरान अविभाजित बंगाल में हुई सांप्रदायिक हिंसा पर आधारित है। अग्निहोत्री इससे पहले ‘द ताशकंत फाइल्स’ (2019) और ‘द कश्मीर फाइल्स’ (2022) बना चुके हैं।