Breaking News

बिहार: महागठबंधन में सीट शेयरिंग की घोषणा के बगैर RJD ने अपने उम्मीदवारों सिंबल देना शुरू किया     |   काबुल ने पाक के रक्षा मंत्री तक को नहीं दिया वीजा, तीन दिन से लगा रहे हैं अर्जी     |   US राष्ट्रपति ट्रंप ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मध्यस्थता की पेशकश की     |   बिहार विधानसभा चुनाव: आरजेडी के पूर्व विधायक प्रकाश वीर जेडीयू में शामिल हुए     |   राहुल गांधी कल IPS पूरन कुमार के घर जाएंगे, पीड़ित परिवार से करेंगे मुलाकात     |  

देवदूत बनकर आई जल पुलिस ने बचाई गंगा में फंसे 7 श्रद्धालुओं की जान

Haridwar:  धर्मनगरी हरिद्वार में गंगा नदी के अचानक बढ़े जलस्तर के बीच एक टापू पर फंसे 7 श्रद्धालुओं को जल पुलिस ने ‘देवदूत’ बनकर सकुशल रेस्क्यू कर लिया। जल पुलिस की इस तत्परता और बहादुरी से पंजाब, मेरठ, जालंधर और बंगाल के निवासी 7 श्रद्धालुओं की जान बच गई।

जानकारी के अनुसार, श्रद्धालु गंगा के बीच टापू तक पहुंच गए थे, लेकिन अचानक गंगा का जल स्तर बढ़ने लगा, जिससे वे बीचों-बीच फंस गए और उनकी जान खतरे में पड़ गई। खतरे को भांपते हुए जल पुलिस की टीम तुरंत हरकत में आई और बिना समय गंवाए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

जल पुलिस के जवानों ने नावों के ज़रिए तेजी से श्रद्धालुओं तक पहुंचकर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। बचाए गए सभी 7 श्रद्धालु अलग-अलग राज्यों से हरिद्वार आए थे, जिनमें पंजाब, मेरठ, जालंधर और बंगाल के लोग शामिल हैं।
जल पुलिस की इस त्वरित और सफल कार्रवाई की बदौलत एक बड़ा हादसा टल गया।

श्रद्धालुओं और उनके परिजनों ने जल पुलिस का हृदय से आभार व्यक्त किया है। जल पुलिस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए हर पल मुस्तैद है। पुलिस ने सभी यात्रियों से गंगा में स्नान करते समय सावधानी बरतने और जलस्तर का ध्यान रखने की अपील की है।