Breaking News

गाजा सीजफायर के तहत हमास ने रिहा किए इजरायल के तीन बंधक     |   'अब AAP के जाने का वक्त आ गया है', दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर बोले सिंधिया     |   दिल्ली का जनादेश 'विकसित दिल्ली-विकसित भारत' के संकल्प को साकार स्वरूप देगा: जेपी नड्डा     |   जेपी नड्डा से मुलाकात करने पहुंचे दिल्ली बीजेपी चीफ वीरेंद्र सचदेवा     |   दिल्ली चुनाव: मालवीय नगर विधानसभा सीट से AAP नेता सोमनाथ भारती हारे     |  

TVS Motor ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर आईक्यूब किया लॉन्च, जानिए कीमत और खासियत

Karnataka: टीवीएस मोटर कंपनी ने बुधवार को बेंगलुरु में 2.2 किलोवॉट बैटरी के साथ इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर टीवीएस आईक्यूब का नया वेरिएंट लॉन्च किया है।

टीवीएस मोटर के वाइस प्रेसिडेंट सौरव कपूर के मुताबिक, "बेंगलुरु में लॉन्च किया गया नया वेरिएंट 950 वॉट के चार्जर के साथ आया है। इसकी चार्जिंग में दो घंटे लगते है और इसकी टॉप स्पीड 75 किमी प्रति घंटा है। एक बार चार्ज करने पर ये करीब 100 किलोमीटर तक चल सकती है।"

उन्होंने कहा, इसकी एक्स-शोरूम कीमत 94,999 रुपये है और कंपनी इस नए वेरिएंट को बुधवार से ग्राहकों के पास पहुंचाने के लिए तैयार है।