Breaking News

NITI आयोग की मीटिंग में नहीं पहुंचे बिहार CM नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम बैठक में मौजूद     |   NITI आयोग की मीटिंग में माइक बंद करने का ममता बनर्जी का दावा गलत है: सूत्र     |   पेरिस ओलंपिक: मिक्स्ड 10m एयर राइफल में भारत फाइनल में पहुंचने से चूका     |   2047 तक भारत को विकसित बनाने का संकल्प प्रत्येक भारतीय का लक्ष्य है- PM मोदी     |   मोदी 3.0 के 49 दिन में 14 आतंकी हमले, 15 जवान शहीद- कांग्रेस     |  

चारधाम यात्रा के दौरान सिगरेट-शराब पीना पड़ेगा महंगा, एक्शन मोड़ में रुद्रप्रयाग पुलिस

Uttarakhand: रुद्रप्रयाग पुलिस ने 'मर्यादा ऑपरेशन' के तहत केदारनाथ धाम की यात्रा के दौरान सिगरेट और शराब पीने वाले टूरिस्टों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है।

गुप्तकाशी के एसपी हर्षवर्धनी सुमन ने बुधवार को कहा कि 'मर्यादा ऑपरेशन' के तहत हम उन टूरिस्टों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं, जो सिगरेट और शराब पी रहे हैं। वहीं नशीली दवाओं का सेवन करने वालों पर भी सख्त एक्शन लिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि पुलिस उनसे जुर्माना भी वसूल रही हैं। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 10 मई को केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री मंदिरों के कपाट खुलने के साथ शुरू हुई और उसके बाद 12 मई को बद्रीनाथ के कपाट खुले।