Breaking News

बिहार: महागठबंधन में सीट शेयरिंग की घोषणा के बगैर RJD ने अपने उम्मीदवारों सिंबल देना शुरू किया     |   काबुल ने पाक के रक्षा मंत्री तक को नहीं दिया वीजा, तीन दिन से लगा रहे हैं अर्जी     |   US राष्ट्रपति ट्रंप ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मध्यस्थता की पेशकश की     |   बिहार विधानसभा चुनाव: आरजेडी के पूर्व विधायक प्रकाश वीर जेडीयू में शामिल हुए     |   राहुल गांधी कल IPS पूरन कुमार के घर जाएंगे, पीड़ित परिवार से करेंगे मुलाकात     |  

PM मोदी 15 अक्टूबर को बिहार में BJP कार्यकर्ताओं से करेंगे बातचीत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कार्यकर्ताओं के साथ एक संवाद सत्र के साथ बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि वह 15 अक्टूबर को ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ पहल के तहत बीजेपी कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद करेंगे।

मोदी ने कहा, ‘‘बिहार में बीजेपी-राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की जीत सुनिश्चित करने के लिए हमारे समर्पित कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा के साथ काम कर रहे हैं। मुझे 15 अक्टूबर को ऐसे ही कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद करने का अवसर मिलेगा।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मेरा आग्रह है… आप सभी ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ अभियान से जुड़ें और अपने सुझाव आज ही साझा करें।’’ बिहार में 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में छह नवंबर और 11 नवंबर को मतदान होगा। मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी।