Breaking News

तेहरान में स्विस दूतावास अगले आदेश तक बंद हुआ     |   महाराष्ट्र में 34 नए कोविड केस सामने आए, एक्टिव मरीजों की संख्या 512 हुई     |   गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी का 21 तोपों की सलामी के साथ अंतिम संस्कार     |   FATF ने J-K में हुए पहलगाम आतंकी हमले को क्रूर कृत्य बताकर कड़ी निंदा की     |   PM ने साइप्रस के राष्ट्रपति को कालीन, फर्स्ट लेडी को चांदी का पर्स गिफ्ट किया     |  

स्मृति ईरानी ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से लेकर इन खास कामों का किया जिक्र

Jharkhand: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को कहा कि (नरेंद्र) मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के बीते 11 साल के शासन में देश में करीब 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं। उन्होंने कहा कि देश में चार करोड़ मकान गरीबों को उपलब्ध कराए गए और 15 करोड़ परिवारों को नल से पानी की आपूर्ति उपलब्ध कराई गई।

 मोदी सरकार के शासन के 11 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मीडियाकर्मियों से ईरानी ने कहा, ‘‘बहुआयामी गरीबी से लोगों को बाहर निकालना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प रहा है। इसका नतीजा ये हुआ कि आज भारत ने देखा है कि कैसे 25 करोड़ नागरिक बहुआयामी गरीबी से बाहर निकलकर तेजी से समृद्धि की ओर बढ़ रहे हैं।’’ 

उन्होंने कहा कि बीजेपी पांच सिद्धांतों पर आधारित है: राष्ट्रवाद, लोकतंत्र में विश्वास, गरीबों, शोषितों और वंचितों के प्रति गांधीवादी विचार, सभी धर्मों की समानता और मूल्य आधारित राजनीति। ईरानी ने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी घरेलू गैस के लगभग 12 करोड़ कनेक्शन वितरित किए गए हैं, जबकि पिछले 11 सालों में 12 करोड़ शौचालय बनाए गए हैं। 

उन्होंने कहा कि मोदी मंत्रिमंडल में समाज के हर वर्ग का प्रतिनिधित्व है। उन्होंने कहा, ‘‘मंत्रिपरिषद में 60 फीसदी से ज्यादा मंत्री अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचति जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबाीसी) समुदायों से हैं।’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अनुच्छेद 370 को हटाया। 

ईरानी ने कहा, ‘‘कुछ दिन पहले जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी ने चिनाब पुल का उद्घाटन कर अटल (बिहारी वाजपेयी) जी के सपनों को पूरा किया है। अटल बिहारी वाजपेयी ने इसे ‘राष्ट्रीय महत्व की परियोजना’ का दर्जा दिया था।’’ उन्होंने कहा कि भारत के रक्षा निर्यात में 34 गुना वृद्धि हुई है और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद ‘मेक इन इंडिया’ रक्षा प्रणाली को व्यापक प्रशंसा मिली है।