Breaking News

5-6 राज्यों में कांग्रेस के जितने MLA जीते उतने अकेले हमारे बिहार में जीते हैं: पीएम मोदी     |   Al Falah यूनिवर्सिटी पर दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच का शिकंजा, दो एफआईआर दर्ज     |   दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने अल-फलाह यूनिवर्सिटी के खिलाफ दो FIR दर्ज कीं     |   पीएम मोदी सूरत एयरपोर्ट पहुंचे, यहां रहने वाले बिहार के लोगों का अभिवादन करेंगे     |   जम्मू-कश्मीर के LG मनोज सिन्हा नौगाम ब्लास्ट के मरीजों का हालचाल जानने पहुंचे अस्पताल     |  

प्रशिक्षण विमान आपात स्थिति में राष्ट्रीय राजमार्ग पर उतरा, अचानक आ गई तकनीकी खराबी

Tamilnadu: तमिलनाडु के पुदुक्कोट्टई जिले में एक निजी प्रशिक्षक विमान को तकनीकी खराबी के कारण उड़ान के दौरान ‘विंडशील्ड’ में दरार आने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर आपात स्थिति में उतारा गया। पुलिस ने शुक्रवार को ये जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि विमान में सवार पायलट और एक प्रशिक्षु सुरक्षित हैं। ‘सेसना 172’ विमान केरल स्थित एक निजी उड़ान प्रशिक्षण कंपनी का था। इसने गुरुवार को सेलम हवाई अड्डे से शिवगंगा जिले के कराईकुडी के लिए उड़ान भरी, तभी पायलट ने दोपहर लगभग पौने एक बजे विमान के आगे के शीशे में दरार देखी।

अधिकारी ने कहा, ‘एकल इंजन वाला सेसना 172 स्काईहॉक विमान नार्थमलाई के पास त्रिची-पुदुक्कोट्टई राजमार्ग पर आपातकालीन स्थिति में उतरा। इस दौरान किसी को भी चोट नहीं आई।’’ विमान के उतरने के बाद चालक दल ने विमानन कंपनी को सूचित किया, जिसने तिरुचिरापल्ली हवाई अड्डे के प्राधिकारियों को सूचित किया। हवाई अड्डे के प्राधिकारियों ने बताया कि विमान के इंजन में खराबी आ गई थी।

उन्होंने बताया कि विमान में आई खराबी का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच के आदेश दिए जाएंगे। विमान के उतरने के कारण राजमार्ग पर यातायात कुछ देर के लिए बाधित रहा। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात तुरंत बहाल कराया।