Breaking News

पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |   हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |  

सूरत की कंपनी ने खास ड्रोन बनाने का दावा किया, 7,000 किलोमीटर दूर से हो सकेगा संचालित

Surat: गुजरात के सूरत में ड्रोन बनाने वाले तीन युवाओं ने ऐसा ड्रोन बनाने का दावा किया है, जिसे 7,000 किलोमीटर दूर से भी संचालित किया जा सकता है। इनसाइड एफटीवी कंपनी 2020 में बनाई गई थी। कंपनी ने अब तक 2500 से ज्यादा ड्रोन बेचे हैं। इनके ड्रोन शार्क टैंक इंडिया सीजन टू में भी दिखाए गए थे। 

सैनिक इस्तेमाल के अलावा इनसाइड एफपीवी ऐसे ड्रोन भी बनाती है जिनका इस्तेमाल फिल्म निर्माता, व्लॉगर्स, छात्र और दूसरे लोग कर सकते हैं। इनकी क्वालिटी अलग होती है और लागत कम होती है।

कंपनी को अब तक कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं। उम्मीद है कि जल्द ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कंपनी अपने प्रोडक्ट लाएगी।