Breaking News

रेसलर बजरंग पूनिया के पिता का निधन     |   नेपाल में अब तक 34 लोगों की मौत     |   'इजरायली आक्रमण रोकने मुस्लिम देशों को एकजुट होना होगा', कतर में बोले पाक PM     |   PM मोदी कल अंतरराष्ट्रीय पांडुलिपि सम्मेलन में 'ज्ञान भारतम' पोर्टल लॉन्च करेंगे     |   कर्नाटक CM सिद्धारमैया ने 11वें CPA इंडिया रीजनल कॉन्फ्रेंस में भाग लिया     |  

Bihar: पटना मेट्रो का सफल ट्रायल, सुरक्षा प्रणालियों की जांच पूरी

Bihar: राजधानी पटना में सोमवार शाम करीब 7:30 बजे पटना मेट्रो परियोजना के तहत एक विशेष ट्रायल किया गया, जिसमें धुंध और कम रोशनी जैसी परिस्थितियों में मेट्रो के संचालन की जांच की गई। इस परीक्षण में इंजीनियरों, तकनीकी विशेषज्ञों और अधिकारियों ने ब्रेकिंग सिस्टम, सिग्नलिंग, हेडलाइट की रोशनी और पटरियों पर लगे सेंसर की कार्यक्षमता को परखा।

ट्रायल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि मौसम खराब होने या विजिबिलिटी कम होने पर भी ट्रेन सुरक्षित और सुचारू रूप से चल सके। दोपहर में भी ट्रेन का परीक्षण किया गया, जिसमें धीरे-धीरे गति बढ़ाकर संचालन प्रणाली की स्थिरता देखी गई। यह परीक्षण आईएसबीटी से मलाही पकड़ी कॉरिडोर के एक हिस्से में आयोजित हुआ।

पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (PMRCL) के अधिकारियों ने बताया कि शाम के समय विजिबिलिटी कम होने के बावजूद मेट्रो सुचारू रूप से चली। ट्रेन चालक को कंट्रोल सेंटर से रीयल टाइम निर्देश मिलते रहे। इस दौरान इमरजेंसी लाइटिंग और सार्वजनिक घोषणाओं के सिस्टम की भी जांच की गई, ताकि किसी भी आपात स्थिति में यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

अधिकारियों ने कहा कि यह ट्रायल मेट्रो की सुरक्षा मानकों के अनुरूप एक अहम अभ्यास था। इसके सफल संचालन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भविष्य में खराब मौसम या धुंध जैसी स्थिति में भी पटना मेट्रो निर्बाध सेवा प्रदान करेगी। आने वाले दिनों में इसी तरह के अन्य ट्रायल भी आयोजित किए जाएंगे ताकि उद्घाटन से पहले किसी भी तकनीकी कमी को दूर किया जा सके। इस परीक्षण ने पटना मेट्रो परियोजना के समय पर पूरा होने की उम्मीद को और मजबूत कर दिया है।