Breaking News

हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |   लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |  

दिल्ली-एनसीआर के लोगों को रैपिड एक्स ट्रेन की सौगात, पीएम मोदी इस दिन करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट रैपिड एक्स का उद्घाटन करने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गाजियाबाद पहुंचेंगे. नवरात्र में इसका उद्घाटन होना है. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को भी संबोधित करेंगे. उससे पहले आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होने वाली जनसभा स्थल और साथ में साहिबाबाद रैपिड एक्स स्टेशन जिसका मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा निरीक्षण किया गया जाएगा. 

मुख्यमंत्री योगी के आगमन पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से मुस्तैद है. सुरक्षा व्यवस्था जायजा लेते हुए गाजियाबाद के डीसापी शुभम पटेल ने बताया कि सीएम योगी के आगमन को लेकर की गई सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से सतर्क है. गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा ने बताया कि डीएम राकेश कुमार सिंह के साथ-साथ तमाम प्रशासनिक अधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं.   

गाजियाबाद के साहिबाबाद रैपिड एक्स स्टेशन पर मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए बड़ा बैनर भी लगाया गया है. इसी स्टेशन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एनसीआरटीसी के अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे. साथ ही अधिकारी मुख्यमंत्री को प्रेजेंटेशन भी दिखाएंगे 4:45 pm पर मुख्यमंत्री रैपिड एक्स साहिबाबाद स्टेशन पर पहुंचेंगे और 5:15 पर हिंडन एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे.