Breaking News

ईरान के बंदरगाह पर हुए भीषण धमाके में 4 चार लोगों की मौत, 500 से अधिक घायल     |   अटारी बॉर्डर से आज 75 पाकिस्तानी नागरिक वापस लौटे और 335 भारतीय स्वदेश पहुंचे     |   ईरान: बंदरगाह पर हुए धमाके में घायल हुए लोगों की संख्या बढ़कर 516 हुई     |   उत्तर कोरियाई सैनिकों ने कुर्स्क क्षेत्र में यूक्रेनी सैनिकों के खिलाफ युद्ध लड़ा: रूस     |   पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक्शन में सुरक्षाबल, अनंतनाग में 175 लोग हिरासत में लिए गए     |  

दोपहिया बाजार में Ola Electric का दबदबा बढ़ा, फरवरी महीने में बेचीं 25,000 से ज्यादा यूनिट्स

Delhi: ओला इलेक्ट्रिक ने इस साल फरवरी महीने में 25,000 यूनिट बेचीं और 28 प्रतिशत से ज्यादा बाजार हिस्सेदारी हासिल की। इससे इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन खंड में उसका दबदबा बढ़ा है। ओला इलेक्ट्रिक ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने एस1 खंड और देश भर में 4,000 स्टोर के बिक्री-एवं-सेवा नेटवर्क के दम पर बिक्री की ये उपलब्धि हासिल की। 

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमने फरवरी माह में सफलतापूर्वक मजबूत बिक्री गति और अग्रणी स्थिति बनाए रखी है।’’ कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अगले महीने हमारी रोडस्टर एक्स निर्धारित आपूर्ति के दम पर हमें विश्वास है कि भारत में 2डब्ल्यू श्रेणी में इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने में और तेजी आएगी।’’ 

कंपनी ने कहा कि उसने हाल ही में अपने वाहन पंजीकरण एजेंसियों के साथ अनुबंधों पर फिर से बातचीत करने की घोषणा की है, जिसके कारण फरवरी 2025 के दौरान वाहन पोर्टल पर पंजीकरण की संख्या अस्थायी रूप से प्रभावित होगी। कंपनी ने कहा कि बातचीत का मकसद लागत कम करना और पंजीकरण प्रक्रिया को सुचारू बनाना है।