Breaking News

कंबोडिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी: थाईलैंड     |   मणिपुर के 10 बीजेपी विधायक केंद्रीय नेताओं से मिलने दिल्ली के लिए रवाना     |   कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हैदराबाद पहुंचे     |   केरल: एलडीएफ को हराकर तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की     |   लियोनेल मेसी टूर: कोलकाता स्टेडियम में बदइंतजामी पर पुलिस एक्शन, ऑर्गेनाइजर हिरासत में     |  

अब चलेगी बिना ड्राइवर के कार

क्या आपने कभी सोचा है कि बिना ड्राइवर के कार कैसे चलेगी ये संभव भी है या नहीं, मध्य प्रदेश के भोपाल में इंजीनियरों का एक ग्रुप ऐसी ही कारों को बनाने के काम में लगा हुआ है। इस काम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद ली जाएगी। 

आईआईटी-रुड़की से इंजीनियरिंग ग्रेजुएट संजीव शर्मा ने ये दावा भी किया है कि पिछले नौ साल से वो इस तकनीक पर काम कर रहे हैं और अब इसका ट्रायल चल रहा है।