Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

C-295 विमान भारतीय वायु सेना में शामिल, सेना की रसद और दूसरी क्षमताओं में होगा बढ़ावा

पहले सी-295 मध्यम सामरिक परिवहन विमान को सोमवार को हिंडन में भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया, जिससे सेना की रसद और दूसरी क्षमताओं में बढ़ावा होगा। ये विमान पिछले सप्ताह वडोदरा में उतरा था।

स्पेन के सेविले में वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी ने 13 सितंबर को 56 सी295 परिवहन विमानों की खेप में पहला विमान हासिल किया था। भारत ने एयरबस डिफेंस एंड स्पेस के साथ जेट खरीदने के लिए 21,935 करोड़ रुपये का सौदा किया था। 

सौदे के तहत एयरबस 2025 तक सेविले में अपनी असेंबली लाइन में तैयार 16 विमान देगा। बाद के 40 विमानों को दोनों कंपनियों के बीच औद्योगिक साझेदारी के तहत भारत में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स (टीएएसएल) बनाएगा। इन विमानों के पुर्जों का उत्पादन हैदराबाद में पहले ही शुरू हो चुका है।

इन हिस्सों को वडोदरा में फाइनल असेंबली लाइन (एफएएल) में भेज दिया जाएगा जिसके नवंबर 2024 तक चालू होने की उम्मीद है। पिछले साल अक्टूबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वडोदरा में 295 विमानों की मैन्युफैक्चरिंग केंद्र की आधारशिला रखी थी। किसी निजी कंसोर्टियम के तहत बनने वाला ये भारत में पहला सैन्य विमान होगा।