Breaking News

रेसलर बजरंग पूनिया के पिता का निधन     |   नेपाल में अब तक 34 लोगों की मौत     |   'इजरायली आक्रमण रोकने मुस्लिम देशों को एकजुट होना होगा', कतर में बोले पाक PM     |   PM मोदी कल अंतरराष्ट्रीय पांडुलिपि सम्मेलन में 'ज्ञान भारतम' पोर्टल लॉन्च करेंगे     |   कर्नाटक CM सिद्धारमैया ने 11वें CPA इंडिया रीजनल कॉन्फ्रेंस में भाग लिया     |  

एपल ने लॉन्च की आईफोन-17 सीरीज, जानिए क्या है खासियत?

एपल ने मंगलवार को अपनी आईफोन-17 सीरीज लॉन्च कर दी। भारत में इसकी कीमत 82,900 रुपये से 2,29,900 रुपये के बीच है। भारत में यह फोन 19 सितंबर से उपलब्ध होगा। इसके अलावा कंपनी ने अपना अबतक का सबसे पतला आईफोन और आईफोन एयर भी पेश किया है। इसकी मोटाई सिर्फ 5.6 मिलीमीटर है और ये केवल ईसिम को ‘सपोर्ट’ करेगा।

कंपनी ने नए आईफोन मॉडल में 128 जीबी की कम स्टोरेज क्षमता का विकल्प बंद कर दिया है, जिसके कारण आईफोन-16 सीरीज की तुलना में आधार मॉडल की कीमत भी ज्यादा हो गई है। आईफोन-17 प्रो दोगुने स्टोरेज विकल्प, 256 जीबी, 512जीबी और 1टीबी में उपलब्ध होगा। वहीं आईफोन-17 प्रो मैक्स पहली बार दो टीबी स्टोरेज क्षमता में उपलब्ध होगा। इस सीरीज में अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ पावरफुल 48-मेगापिक्सल का डुअल फ्यूजन रियर कैमरा भी शामिल है।

भारत सहित 63 से ज्यादा देशों में ग्राहक 12 सितंबर को पैसेफिक डेलाइट टाइम के मुताबिक शाम साढ़े पांच बजे से यानी भारतीय समय के मुताबिक 13 सितंबर को सुबह छह बजे से आईफोन-17 प्रो और आईफोन- 17 प्रो मैक्स को प्री-ऑर्डर कर सकते हैं।