Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

अब WhatsApp और लैंडलाइन फोन पर भी यूज करें ChatGPT, ये है तरीका

OpenAI के AI मॉडल ChatGPT ने इस साल खूब सुर्खियां बटोरी हैं. स्कूल-कॉलेज का होमवर्क या दफ्तरों के काम, हर जगह ChatGPT का बोलबाला दिखा गया है. कुछ दिन पहले ही ऐपल ने अपनी लेटेस्ट अपडेट में आईफोन यूजर्स के लिए ChatGPT इंटीग्रेट किया था. इससे पता चलता है कि यह आम जीवन में कितना काम आने लगा है. लोग अब गूगल सर्च की बजाय अपने सवाल ChatGPT से पूछ रहे हैं. अब OpenAI ने इसकी एक्सेस को और आसान बनाने के लिए बड़ा ऐलान किया है. 

लैंडलाइन फोन पर कैसे इस्तेमाल करें ChatGPT?

गुरुवार को OpenAI ने ऐलान किया कि अब WhatsApp और लैंडलाइन फोन पर भी ChatGPT इस्तेमाल किया जा सकता है. कंपनी ने कहा है कि लैंडलाइन फोन से 1-800-242-8478 डायल कर हर महीने 15 मिनट तक ChatGPT यूज किया जा सकता है. इसके लिए किसी भी तरह के सब्सक्रिप्शन प्लान को लेने या अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं है. यहां नैचुरल वॉइस एक्सचेंज एक्सपीरियंस मिलेगा. ध्यान दें कि यह सर्विस फिलहाल अमेरिका और कनाडा में ही शुरू हुई है. भारत में आप इसका फायदा नहीं उठा सकते.

WhatsApp के लिए यह है तरीका

WhatsApp पर पहले से मेटा AI इंटीग्रेटेड है, लेकिन अगर कोई ChatGPT यूज करना चाहता है तो उसे 1-800-242-8478 नंबर पर मैसेज करना होगा. OpenAI की ऐप की तरह यहां भी ChatGPT चैट में पूछे गए सभी सवालों के जवाब दे देगा. हालांकि, अगर किसी को इमेज जनरेशन और वॉइस मोड जैसे एडवांस्ड फीचर यूज करने हैं तो उसे ऑफिशियल ऐप का ही सहारा लेना होगा. WhatsApp पर ये फीचर्स मौजूद नहीं होंगे. कंपनी ने यह जरूर कहा है कि आने वाले समय में WhatsApp पर भी इसके एडवांस्ड फीचर्स लॉन्च कर दिए जाएंगे.