Breaking News

विशाखापत्तनम फेक करेंसी केस: NIA कोर्ट ने 3 को कठोर कारावास की सजा सुनाई     |   विधायकों की अनदेखी करने वाले अधिकारियों पर होगी सख्त कार्रवाई: दिल्ली सरकार     |   UP: 15 साल पुराने जानलेवा हमले के मामले में सपा विधायक अभय सिंह समेत सभी 7 आरोपी बरी     |   बिहार विधानसभा की कार्यवाही सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित     |   पंजाब सरकार की मीटिंग का बहिष्कार करेगा संयुक्त किसान मोर्चा     |  

महाराष्ट्र: टमाटर के बाद अब प्याज ने दिखाई आंखें, अगले महीने तक दोगुने हो जाएंगे दाम!

देश भर में टमाटर के दाम कम होने लगे हैं तो प्याज की कीमतें आंख दिखाने लगी हैं।

महाराष्ट्र के नासिक जिले की सबसे बड़ी प्याज मंडियों में एक, लासलगांव की कृषि बाजार समिति में आयोजित नीलामी में पिछले सप्ताह की तुलना में इस सप्ताह प्याज की औसत कीमत 500 रूपए रही।

लासलगांव मंडी में रोजाना करीब 20,000 से 25,000 क्विंटल प्याज की आवक होती है। कुछ दिनों से य़े घटकर करीब 15,000 क्विंटल रह गई है। इस सप्ताह बेशक कीमतें थोड़ी कम हुई हैं, लेकिन जानकारों का मानना ​​है कि सितंबर में कीमतें फिर बढ़ेंगी।

सरकार ने शुक्रवार को ऐलान किया था कि वे चुनींदा इलाकों में अपने बफर स्टॉक से प्याज भेजेगी, ताकि अक्टूबर में नई फसल आने तक कीमतें काबू में रहें। प्याज का स्टॉक उन राज्यों को जारी किया जाएगा जहां खुदरा कीमतें अखिल भारतीय औसत से ज्यादा हैं।

स्टॉक का निपटान ई-नीलामी, ई-कॉमर्स के साथ-साथ राज्यों में उपभोक्ता सहकारी समितियों और निगमों के जरिए किया जाएगा।

फिलहाल सरकार के पास मूल्य स्थिरीकरण कोष के तहत तीन लाख टन प्याज है। अगर कम आपूर्ति वाले मौसम में प्याज की कीमतें बढ़ती हैं,  तो इस कोष से मदद मिलेगी।