Breaking News

रायगढ़ में NH49 पर सड़क हादसा, एक GST इंस्पेक्टर की मौत, तीन घायल     |   छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे     |   'तेलुगु हमारी मातृभाषा, हिंदी राष्ट्रीय भाषा और अंग्रेजी अंतर्राष्ट्रीय भाषा', बोले आंध्र CM चंद्रबाबू नायडू     |   छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे     |   केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च किया     |  

बीआरओ ने दो साल में जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास रणनीतिक पुल बनाया

जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रणनीतिक देवक पुल सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने दो साल में पूरा कर लिया है। बीआरओ के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी के अनुसार, देवक नदी पर बना ये पुल सामरिक और सामाजिक-आर्थिक दोनों दृष्टिकोण से बहुत ज्यादा महत्व रखता है।

इससे सीमा पर सेना को जल्दी पहुंचने में मदद मिलेगी साथ ही अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित फूलपुर और गुलपुर के गांवों को भी फायदा होगा।

पहले इन गांवों के लोगों को  जलस्तर बढ़ने के दौरान नदी को पार करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ता था। अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग 3.5 किलोमीटर दूर स्थित ये पुल 422 मीटर तक फैला है और इसे 23 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा देवक ब्रिज के उद्घाटन की तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी। अपनी यात्रा के दौरान राजनाथ उत्तरी और पश्चिमी सीमाओं पर हवाई पट्टियों, सुरंगों, पुलों और सड़कों सहित 74 अतिरिक्त परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।